Invalid slider ID or alias.

अलग अलग जगह कार्यवाही कर पुलिस ने 4 लोगो को गिरफ्तार कर 45 ग्राम स्मेक व दो हथियार बरामद किए।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।


पुलिस अधीक्षक चितौडगढ के आदेशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रावतभाटा के निर्देशन व वृताधिकारी महोदय बेगूं के निकट सुपर विजन में पुलिस थाना बेगूं ने अलग – अलग निरोधात्मक कार्यावाहियाॅ करते हुए चार को गिरफतार किये। एवं 45 ग्राम स्मैक व दो हथियार बरामद किये।
थानाधिकारी रतन सिंह ने गश्त के दौरान रणजीत पिता बंशीलाल खटीक उम्र 32 साल निवासी प्रतापपुरा रोड, आखरिया चैक बेगू के कब्जे से 25 ग्राम स्मैक व दुसरे बबलू पिता राधेष्याम मेहर उम्र 28 साल निवासी सुलीमगरा, बेगू पुलिस थाना बेगू जिला चित्तौडगढ के कब्जे से 20 ग्राम स्मैक बरामद कि जाकर दोनों कोे न्यायालय में पेश किये गये जहाॅ से दोनों को पुलिस रिमाण्ड पर भिजवाये गये है। उक्त दोनों से स्मैक के उद्गम स्थल के बारे में अनुसंधान कमल चन्द मीणा उप निरीक्षक के द्वारा किया जा रहा है।
इसी के साथ हैड कानि. रोडू लाल मय जाप्ता ने गश्त के दौरान राजकुमार उर्फ राजु उर्फ राजेष पिता मदनलाल खटीक उम्र 32 साल निवासी खटीक मौहल्ला बेगूं थाना बेगूं जिला चित्तौडगढ (राज.) को नंगी तलवार लहराने के आरोप में गिरफतार करके न्यायालय में पेश किया गया।
वही दुसरी तरफ सउनि रणजीत सिंह मय जाप्ता ने चैंची पुलिया पर सुनिल उर्फ गोटीया पिता भवर लाल जाति खटीक उम्र 22 साल पेशा मजदुरी निवासी आखरीया चैक बेगू थाना बेगु जिला चित्तौडगढ को नंगी तलवार लहराने के आरोप में गिरफतार करके न्यायालय में पेश किया गया।

Don`t copy text!