वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ श्री दुर्गेश लक्षकार।
चित्तौड़गढ़ शहर के समीपस्थ चित्तौड़ी खेड़ा गांव के खेल मैदान में बजरंग ग्रामीण क्लब के तत्तावधान में सात दिवसीय ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता प्रारम्भ हुई, जिसमें आस-पास गावों की 25 टीमें भाग ले रही है। प्रतियोगिता का शुभारम्भ रविवार को विधायक चंद्रभान सिंह आक्या के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इस दौरान भंवर सिंह खरड़ी बावड़ी, सरपंच रणजीत सिंह भाटी सहित अन्य अतिथि मौजूद थे। प्रतियोगिता के अंतर्गत प्रतिदिन चार मैच खेले जायेंगे, जिसका समापन व फाईनल मैच रविवार को होगा। प्रथम दिन खरड़ी बावड़ी व भैरू सिंह जी का खेड़ा टीम के मध्य पहला मैच खेला गया, जिसमें भैरू सिंह जी का खेड़ा टीम विजयी रही, इसी प्रकार दूसरा मैच बराड़ा व पुलिस लाईन के बीच हुआ जिसमें पुलिस लाईन की टीम विजयी रही। तीसरा मैच नेतावल खेडा व चैथपुरा के मध्य खेला गया, जिसमें चैथपुरा व चैथा मैच अरनिया पंथ व ओछड़ी के बीच खेला गया, जिसमें अरनिया पंथ की टीम विजयी रही। प्रतियोगिता के दौरान नरेंद्र सिंह, युवराज सिंह, सूर्यवीर सिंह, कमलेश धाकड़, राजेश धाकड़, ईश्वर सिंह सहित क्लब के अन्य सदस्य सहयोग कर रहे है।