वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
भदेसर। उपखंड क्षेत्र के आक्या ग्राम पंचायत के शहीद राजेंद्र सिंह नगर के बड़ी संख्या में ग्रामीण जन सोमवार को भदेसर उपखंड कार्यालय पहुंचे एवं नवीन ग्राम पंचायत गठन को लेकर भदेसर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सोपा।
भदेसर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देने से पूर्व समस्त ग्रामीण जन चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पहुंचे एवं वहां पर जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन पत्र अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश पुरोहित को सोपा।
भदेसर उपखंड कार्यालय पहुंचे ग्रामीणजनों ने कहा कि शहीद राजेंद्र सिंह नगर बड़ा कस्बा है और लगभग इसमें 1100 से अधिक मतदाता है।
ग्रामीणों ने कहा कि पंचायत मुख्यालय से इनका कस्बा लगभग 8 किलोमीटर दूर है तथा प्रत्येक कार्य के लिए 8 किलोमीटर दूर जाना हर ग्रामीण के बस की बात नहीं है ज्ञापन पत्र के माध्यम से उन्होंने नवीन ग्राम पंचायत गठन की मांग की है।