चित्तौड़गढ़- दोहिती ही निकली चोर, सहेली व उसके पति के साथ मिलकर दिया वारदात को अंजाम। करीब 10 लाख रूपये के सोने व चान्दी के आभुषण व नगद रूपये बरामद।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ श्री दुर्गेश कुमार लक्षकार।
चित्तौड़गढ़। गत सोमवार को शहर चित्तौड़गढ़ के सिंचाई नगर किरखेडा में दोपहर को एक मकान में हुई चोरी का 24 घंटे में ही खुलासा करते हुए कोतवाली चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस ने दो महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों से चोरी का सम्पूर्ण माल करीब 10 लाख रूपये के सोने व चान्दी के आभुषण व नगद रूपये बरामद कर लिए गए हैं। प्रार्थी की दोहिती ने ही मकान में किराए से रह रही उसकी सहेली व उसके पति के साथ मिलकर चोरी की थी। दोहिती ने अपने प्रेमी के साथ भागकर शादी करने के लिए पैसों की जरूरत होने से चोरी करना बताया। पचास पचास हजार रुपये के लालच में आकर किरायेदार ने वारदात को अंजाम दिया था।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि गत सोमवार को शहर के सिंचाई नगर किरखेडा निवासी शंकरलाल पुत्र घीसुलाल माली ने थाना पर उपस्थित होकर रिपोर्ट पेश कर बताया कि वह व उसकी पत्नि दोनो काम करने के लिये घर से सुबह 8.30 एएम पर रवाना हुये थे। घर पर उसकी दोहती निर्मला अकेली थी। जो अपनी किरायेदार सहेली कोमल उपाध्याय के साथ कोचिंग करने गई थी। जो दिन में करीब 1 बजे के बजाय 12 बजे दोनो घर पर आई एवं करीब 1 बजे घर में चोरी होने की सूचना बताई। अज्ञात बदमाशों द्वारा उसके घर का ताला तोड कर करीब 10 तोला सोने के व डेढ किलो चान्दी के आभुषण तथा 10 हजार रूपये नगद चुरा कर ले जाने के मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच एएसआई नवरंग लाल को दी गई।
शहर में दिनदहाड़े हुई इस घटना की गम्भीरता के मध्यनजर घटना का खुलासा करने के लिए एएसपी चित्तौड़गढ़ सरितासिंह के निर्देशन व डीएसपी शहर चित्तौड़गढ़ विनय चौधरी के सुपरविजन में थानाधिकारी भवानीसिंह पु.नि. द्वारा एएसआई नवरंगलाल, कानि, प्रहलाद, धर्मेंद्र सिंह व साइबर सेल के कानि. रामावतार की विशेष टीम का गठन किया गया। मौके पर एसपी ऑफिस से एम.ओ.बी. व साईबर सैल टीम को बुलाया जाकर गठित टीम द्वारा घटनास्थल का गहनता से निरीक्षण किया गया। घटना में प्रार्थी की दोहिती निर्मला उर्फ नीमा पुत्र कैलाश माली व उसकी किरायेदार सहेली कोमल उपाध्याय पत्नी दीपक कुमार की संदिग्ध भूमिका होने से दोनो महिलाओ को डिटेन कर पूछताछ की गई तो दोनो महिलाओ ने चोरी की वारदात करना स्वीकार किया।
घटना में चोरी किये गये गहने व रूपये कोमल उपाध्याय ने अपने पति दीपक कुमार उर्फ राजकुमार उपाध्याय को देना बताया। जिस पर तीनो आरोपियों सिंचाई नगर कीर खेडा थाना कोतवाली चित्तौडगढ निवासी 20 वर्षीय निर्मला उर्फ नीमा पुत्री कैलाश माली, डगला का खेडा थाना सदर चित्तौडगढ हाल किरायेदार कीरखेडा चित्तौडगढ निवासी 30 वर्षीय कोमल पत्नि दीपक कुमार उर्फ राजकुमार उपाध्याय एवं 34 वर्षीय दीपक कुमार उर्फ राजकुमार पिता मदनलाल जी उपाध्याय को गिरफतार किया गया। आरोपी दीपक कुमार उर्फ राजकुमार उपाध्याय की निशादेही से चोरी किये गये सोने के 10 तोला आभुषण, चान्दी के कन्दौरा व कडे करीब डेढ किलो वजनी एव नगद राशी 8,000 / रूपये बरामद किये गये। आरोपी निर्मला से कुंदे तोड़ने में प्रयुक्त हथौड़े को बरामद किया हैं।
पुलिस पूछताछ में आरोपी निर्मला ने बताया कि वह उसके प्रेमी के साथ भागकर शादी करने वाली थी, उसे पैसों की जरूरत होने की वजह से चोरी को अंजाम दिया। आरोपी कोमल व दीपक ने पचास पचास हजार रुपये का लालच पाकर चोरी करने व माल को छिपाने में निर्मला का साथ दिया। गिरफतार आरोपी दीपक को न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया। उक्त वारदात के खुलासे में एएसआई नवरंग लाल की विशेष भूमिका रही।