Invalid slider ID or alias.

सिरोही-ईसाई मिशनरी के लोगों द्वारा हिंदू परिवारों को धर्मांतरण का मामला आया सामने।

 

वीरधरा न्यूज। आबुरोड़@ श्री महावीर चन्द्र।

सिरोही। रेवदर ईसाई धर्म की सभा बुलाकर धर्म परिवर्तन का किया जा रहा था प्रयास घटना की खबर मिलते ही हिंदू संगठन के रणछोड़ पुरोहित, नरेंद्र बंजारा, बाबूराम चौधरी सहित दर्जनों कार्यकर्ता भी मोके पर पहुंचे।
हिंदू संगठन के लोगों की सूचना पर रेवदर थाना पुलिस भी मोके पर पहुंची।
पुलिस द्वारा मोके से पकड़े गए चार से पांच लोगों से की जा रही है थाने में अब पूछताछ गिरवर व फलासिया गाँव की तरफ के बताए जा रहे हैं। सभी पकड़े लोग मोके से हिन्दु संगठन ने एक युवक के पास से ईसाई मिशनरी से जुड़ी किताबें भी की बरामद एक कृषि कुँए पर माइक से 40 से 50 पुरूष व महिलाओं की मौजूदगी में किया जा रहा था प्रचार
धर्मांतरण के लिए मजबूर करने या फिर रुपयों का लालच देकर धर्मांतरण कराने को लेकर हिन्दू संगठनों ने आरोप लगाया।
रेवदर थाने के करोटी गाँव स्थित एक कृषि कुँए में मध्य रात्रि में यह कार्यक्रम चल रहा था।

Don`t copy text!