Invalid slider ID or alias.

कलेक्टर के आदेश की धज्जियाँ उड़ाता वेदांता समूह,अब आंदोलन की राह पकड़ेंगे – अमृत माली

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।

चित्तौड़गढ़। राष्ट्रीय बजरंग दल जिला अध्यक्ष अमृत माली ने बताया की पिछले वर्ष वर्षा नहीं होने के कारण जिले में जल संकट बना हुआ है। शहर में पेयजल की आपूर्ति भी पातरे कर दी गई है परन्तु औद्यागिक इकाई हिन्दुस्तान जिंक में आई पानी की कमी के चलते वेदांता समूह के अधिकारी अपनी इकाई को सुचारू रूप से चलाने के लिए आस पास के खेत नलकूपों के मालिकों को मोटी रकम का लालच देकर डीजल पेट्रोल सीमेंट के टैंकरों के माध्यम से लगातार रोज अरबों लीटर पानी का दोहन किया जा रहा है जिससे आस पास के ग्रामीणवासियों के खेतों और कुओं का जल स्तर लगातार गिरता जा रहा है ओर उनको फसल सिंचाई में काफी पेरशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिला कलेक्टर को ज्ञापन देने के बावजूद जिला प्रशासन की ओर से सिर्फ नाम की खाना पूर्ति की गई ओर वेदांता समूह धड़ल्ले से कानून की धज्जिया उड़ाते हुवे जलदोहन कर रहा है जिससे आने वाले समय भीषण गर्मी में चित्तौड़वासियों के सामने एक जल संकट की गंभीर समस्या उत्पन होने वाली है।इसके चलते राष्ट्रीय बजरंग दल के नेतृत्व में जिले भर की समस्त सामाजिक संस्था तमाम संगठन व शहर वासियों व ग्रामीण वासियों के साथ चर्चा कर आंदोलन की रूप रेखा तय की जाएगी। जब तक जल दोहन पूर्ण रूप से बन्द नहीं हो जाता तब तक आंदोलन चलता रहेगा।

इसी बीच जनता को जागरूक करने के लिए जल जीवन अभियान के तहत गाँव गाँव जाकर नुक्कड़ नाटक पोस्टर ओर स्लोगन के माध्यम से लोगों में जागरूकता लाने काम बजरंगी कर रहे है। शहर व ग्रामीण वासियों से बैठक में चर्चा कर निश्चित तारीख को आंदोलन की शुरुआत की जाएगी।

Don`t copy text!