Invalid slider ID or alias.

फोर्ट फेस्टिवल उद्घाटन के बाद निकली भव्य शोभायात्रा, पतंगबाज़ी सहित कई अन्य मनोरंजक प्रतियोगिताओं में पहुंचे पर्यटक, सेल्फी कट आउट्स को लेकर भी लोग रहे उत्साहित।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ श्री दुर्गेश कुमार लक्षकार।


चित्तौड़गढ़। तृतीय फोर्ट फेस्टिवल का शुक्रवार को आगाज़ हो गया। गोराबादल स्टेडियम में सुबह उद्घाटन समारोह आयोजित हुआ, यहाँ से भव्य शोभायात्रा निकली जो विभिन्न मार्गों से होते हुए फ़तेहप्रकाश संग्रहालय पहुंची। संग्रहालय में पतंगबाज़ी, हॉर्स शो, रंगोली प्रतियोगिता, साफा और साडी प्रतियोगिता, लेमन रेस सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। कुछ इसी तरह फोर्ट फेस्टिवल को लेकर चित्तौड़गढ़ में उत्साह देखा गया।

गोरा बादल स्टेडियम में आज सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के मुख्य आतिथ्य में उद्घाटन समारोह आयोजित हुआ। यहाँ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत, नगरपरिषद चेयरमेन संदीप शर्मा, जिला कलक्टर के के शर्मा, एसपी दीपक भार्गव, एडीएम रतन कुमार, एडीएम अम्बालाल मीणा, उपखंड अधिकारी श्यामसुन्दर विश्नोई, चित्तौड़गढ़ प्रधान देवेन्द्र कंवर भाटी, कपासन प्रधान भैरूलाल चौधरी, पर्यटन अधिकारी शरद व्यास, उद्योग केंद्र महाप्रबंधक राहुलदेव सिंह, गाँधी दर्शन समिति जिला संयोजक दिलीप नेवनानी सहित अन्य कई जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मंच पर मौजूद रहे. तोवहीँ शहर से भी लोग कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गोरा बादल स्टेडियम में जुटे और उद्घाटन समारोह के गवाह बने। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की वंदना से की गई। छात्राओं ने सरस्वती माँ की वंदना में शानदार नृत्य प्रस्तुत किया। इसके बाद अन्य राजस्थानी गीतों पर प्रस्तुतियां दी गई। इसके पश्चात मंत्री उदयलाल आंजना ने कार्यक्रम में आए लोगों को संबोधित करते हुए उनका फोर्ट फेस्टिवल में स्वागत किया और फोर्ट फेस्टिवल की निरन्तरता बनाए रखने के लिए प्रशासन को भी साधुवाद दिया। इसके बाद जिला कलक्टर के के शर्मा नेउद्भोदन दिया और आमजन का कार्यक्रम में स्वागत किया। मंत्री उदयलाल अंजना ने कार्यक्रम की घोषणा मशाल जला कर और घोषणा पढ़ कर ली और फिर यहीं से शोभायात्रा का भी आगाज़ हो गया।

शोभायात्रा भी अपने कई मायनों में ख़ास रही। इसमें चांदी के छत्र लेकर कलाकार आगे चल रहे थे, उनके पीछे महावत हाथी लेकर चल रहा था, फिर घोड़े, बेंड, महाराणाओं की वेश-भूषा में कलाकार (बापा रावल से उदय सिंह तक), सैनिक की वेशभूषा में कलाकार, सिर पर कलश लिए हुए महिलाएं आदि चलते रहे। इनके बीच-बीच में विभिन्न प्रस्तुतियां देते हुए कलाकार दिखाई दिए। इसमें कालबलिया नृत्य, लाल गैर नृत्य, चकरी नृत्य, तेरहताली नृत्य, भपंग नृत्य, गवरी नृत्य, पंजाबी नृत्य, कश्मीरी नृत्य और सहरिया जनजाति का नृत्य बेहद ख़ास रहा जिसे देख हर कोई उत्साहित हो गया। इसमें बृज की होली की झलक दिखाई दी तो वहीँ बहरूपियों को देख भी लोगों ने मनोरंजन किया। इनके साथ-साथ विभिन्न झांकियां चलती रहीं, जिनमें विजय स्तम्भ की झांकी, गाडिया लोहार समाज की झांकी, दांडी मार्च की झांकी आदि प्रमुख रहीं। इन सभी के बीच-बीच में जगह-जगह लोक कलाकार मौजूद रहेंगे जोप्रस्तुतियां दे रहे थे। यह शोभायात्रा गोरा बादल स्टेडियम से शुरू हुई, फिर गोल प्याऊ, सुभाष चौक, नेहरु बाज़ार, किला रोड से होकर फ़तेह प्रकाश संग्रहालय पहुची और यहीं इसका समापन हो गया।

समाजसेवियों ने स्वागत में बिछाए पलक-पावडे

शोभायात्रा में जिला कलक्टर के के शर्मा, एसपी दीपक भार्गव, एडीएम रतन कुमार, एडीएम अम्बालाल मीणा, उपखंड अधिकारी श्यामसुन्दर वैष्णव सहित अन्य कई अधिकारी पैदल चल रहे थे। शोभायात्रा का विभिन्न समाजों ने अपने-अपने टेंट लगा कर विभिन्न स्थलों पर मौजूद रह कर स्वागत किया। किसी ने कलक्टर को पगड़ी पहनाई तो किसी ने माला। तो कोई फूल ही बरसा रहा था। तो कोई छाछ और चिप्स के पेकेट बाँट रहा था। शहर के लोगों ने जगह-जगह शोभायत्रा में आ रहे लोगों के लिए पानी की पर्याप्त व्यवस्था की हुई थी। ऐसा लगा मानों चित्तौड़गढ़ का हर समाज इस फेस्टिवल में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए अपने चित्तौड़गढ़  प्रेम का परिचय दे रहा हो।

पतंगबाजी को लेकर भी दिखा उत्साह

जब शोभायात्रा फतेह्प्रकाश  संग्रहालय पहुंची तो यहाँभव्य पतंगबाजी हो रही थी। ऐसे में जिला कलक्टर और एसपी भी पीछे न रह पाए और हाथ में डोर पकड़ कर खुद पतंग उड़ाई और इस उत्साह में पर्यटकों के साथ भागीदार बने। पतंगबाजी में कई आकृतियों की बड़ी पतंगे आसमान में लहरा रही थी जो किले में दूर से भी देखी जा सकती थी। कलक्टर शर्मा ने भी पतंगों की सराहना करते हुए बधाई दी।

अश्व प्रतियोगिता में दिखे करतब

अश्व प्रतियोगिता को लेकर भी पर्यटकों में उत्साह देखा गया। कई लोग प्रदर्शन के लिए अपने अश्व लेकर यहाँ पहुंचे। अश्वों ने कई करतब दिखाए और गानों पर नृत्य किये। अश्वों के खुबसुरत नृत्य काफी आकर्षक रहे. लोगों ने बड़े उत्साह के साथ अश्व प्रतियोगिता का आनंद लिया। अश्व प्रतियोगिता के लिए लगाए गए बेरीकेट्स के चारों ओर लोग जुट गए और अपने मोबाइल फोन से इन क्षणों को केप्चरकिया। तो वहीं जिला कलक्टर और एसपी ने मंच पर मौजूद रह कर यह प्रतियोगिता देखी और अश्व पालकों का उत्साह वर्धन किया।

जब लेमन रेस में दौड़े अधिकारी

अश्व प्रतियोगिता के बाद जिला कलक्टर के के शर्मा और एसपी दीपक भार्गव सहित अन्य कई अधिकारी लेमन रेस में भाग लेने पहुंचे। यहाँ अधिकारियों ने अपने मूंह में चम्मच लेकर उसे ऊपर निम्बू रखा और फिर मंच की ओर भागे। इस दौरान कई अधिकारी निम्बू गिर जाने से बाहर हुए तो कई सावधानी से मंच तक पहुंचे।

फ़तेहप्रकाश संग्रहालय में दिखे रंगोली के रंग

फ़तेहप्रकाश संग्रहालय में रंगोली प्रतियोगिता आयोजित हुई, जहाँ रंगोली आर्टिस्ट्स में अपने रंग बिखेरे और कला का प्रदर्शन किया। रंगोलियाँ देखने के लिए भी पर्यटक संग्रहालय में पहुंचे और विभिन्न रंगोलियों को देख उनकी सराहना की।

सेल्फी-कटआउट्स पर भी जुटे लोग

दुर्ग के विभिन्न स्थलों पर सेल्फी कटआउट्स लगाए गए जिन्हें लेकर भी लोगों में उत्साह रहा. महिलाएं, बच्चे और यहाँ तक कि बुज़ुर्ग भी इन कट आउट्स पर सेल्फी लेकर इन क्षणों को कैद करना नहीं भूले. किले पर लगे कट आउट ”आई लव चित्तौड़गढ़” को लेकर तो लोग इतने उत्साहित रहे कि यहाँ सेल्फी लेने के भी कतारें भी लग गई। कुछ इसी तरह फोर्ट फेस्टिवल का आगाज़ हुआ। हर व्यक्ति शौर्य और त्याग की इस भूमि पर हो रहे इस उत्सव में सराबोर दिखा और उसे गर्व हुआ कि मेरे चित्तौड़गढ़ की गाथा हर वर्ष होने वाले इस फेस्टिवल के आध्य्म से चारों ओर फ़ैल रही है।

आर्ट केम्प में चित्रकारों ने बनाए खुबसुरत चित्र

फ़तेहप्रकाश संग्रहालय के अंदर पर चित्रकारी करते हुए चित्रकार दिखाई दिए। चित्रकारों ने चित्तौड़गढ़ की स्थापत्य कला को दर्शाते हुए कई शानदार चित्र बनाएं। चित्रों के माध्यम से चित्रकारों ने चित्तौड़गढ़ की खुबसुरत को उकेरने का बखूबी प्रयास किया।

साफा बांधो और साडी पहनों प्रतियोगिता हुई आयोजित

देशी-विदेशी मेहमान साफा बांधों और साडी पहनों प्रतियोगिता में आकर उत्साहित दिखे। विदेशी मेहमानों ने साफा बाँधने और साडी पहनने में अपना सारा जोर लगा दिया। हर कोई फर्स्ट आने की होड़ में फ़टाफ़ट साफा और साडी पहनना चाहता था। इन पर्यटकों को देखने के लिए भी लोग उमड़े रहे। खुद कलक्टर के के शर्मा पर्यटकों से मिले और स्वागत कर उत्साहवर्धन किया।

Don`t copy text!