गंगरार-अज्ञात चोरों ने विद्यालय में अलमारी के ताले तोड़े और उत्तर पुस्तिका सहित अन्य सामान को बिखेरा।
वीरधरा न्यूज़।गंगरार@ श्री ठाकुर सालवी।
गंगरार। अज्ञात चोरों ने विद्यालय में अलमारी के ताले तोड़े और उत्तर पुस्तिका सहित अन्य सामान को बिखेरा उपखण्ड क्षेत्र के बोरदा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार रात्रि में अज्ञात चोरों ने विद्यालय में चोरी की घटना को अंजाम देते हुए आवश्यक सामान को चोरों ओर बिखेर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को प्रातः काल विद्यालय के विद्यार्थी एवं तय समय पर विद्यालय पहुंचे तो एक कक्ष में विद्यालय का सामान इधर उधर बिखरा हुआ मिला। चोरी की घटना की जानकारी गांव में आग की तरह फैल गई। ओर मौके पर बड़ी तादात में ग्रामीण लोग पहुंचे। स्टाफ रूम के पीछे की खिड़की टूटी हुई अवस्था में मिली जिससे यह अनुमान लगाया गया कि अज्ञात चोर इसी खिड़की से स्टाफ रूम में प्रवेश किया होगा। स्टाफ रूम के भीतर अलमारी के ताले तोड़े गए एवं भीतर रखे हुए सरकारी रिकॉर्ड को इधर-उधर बिखेर दिया। साथ ही अर्धवार्षिक परीक्षा की कुछ उत्तर पुस्तिकाओं को फाड़ दिया तो पूरे कक्ष में उतर पुस्तिकाओ को फैला दिया। एवं शिक्षण सामग्री को या तो तोड़ा फोड़ा गया, कैलकुलेटर को को नहीं छोड़ा। वही विद्यालय के स्टाफ ने विद्यालय की सामग्रियों की सार संभाल की तो करीब करीब संपूर्ण सामग्री उपलब्ध हो गई। इस चोरी की घटना को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा सकता है कि विद्यालय में अज्ञात चोरों का मकसद चोरी करने की बजाय विद्यालय में सरकारी रिकॉर्ड को तहस-नहस करना था। जिसे लेकर संस्था प्रधान एवं विद्यालय परिवार द्वारा स्थानीय थाने में प्राथमिकता दर्ज कराई गई। ज्ञात हो पूर्व में इसी विद्यालय में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था जिस दौरान विद्यालय में पोषाहार की सामग्री पर अज्ञात चोरों हाथ साफ किया।