वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़। जिले के भदेसर थाना अंतर्गत बानसेन में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहाँ सरपँच द्वारा करीब 10 लाख का माल पुलिस मौजूदगी में लूट ले जाने का मामला आईजी जयपुर उदयपुर तक पहुंचा जिसके बाद मामला एसपी ओर सम्बंधित थाने तक भी आया लेकिन कार्यवाही के नाम पर 5 महीने गुजर जाने के बाद भी पुलिस के हाथ अभी खाली है।
प्रार्थी बानसेन निवासी नारायणलाल लड्डा ने आईजी उदयपुर को दी एक रिपोर्ट में बताया कि 6 सितम्बर 2024 को भदेसर पुलिस की मौजूदगी में बानसेन सरपँच कन्हैयालाल वैष्णव मेरी एक मारुति वैन, साईकिले एव साइकिलों का सामान दुकान से लूटकर ले गया जो करीब 10 लाख का था जिसका आज दिन तक कोई पता नही चला, साथ ही उस समय मौजूद मेरे ओर मेरे परिवार के साथ मारपीट की गई, जिसमे मुख्य आरोपी कन्हैया लाल वैष्णव सहित अन्य लोगो के खिलाफ नामजद मामला दर्ज होने के बावजूद ना पुलिस ने अभी तक कोई कार्यवाही कि ना ही मेरा समान बरामद कर मुझे लोटा रही, पुलिस और राजनीतिक संरक्षण मिलने से आरोपी सरपँच कन्हैया लाल वैष्णव के होंसले इतने बढ़ गए कि अपने पद का दुरुपयोग करते हुए 24 जनवरी को इसने एसडीएम भदेसर से अतिक्रमण हटाने के लिए जाप्ता मांगकर मेरी दुकान निजी जमीन से जबरन निर्माण सामग्री और सामान भरकर ले गया और अवैधानिक कार्यवाही द्वेषतावस कि गई।
पुलिस अधिकारियों से मिलीभगत के लगाते हुए प्रार्थी ने आईजी से इस मामले कि जांच उच्चाधिकारियों से करवाने, माल बरामदगी कर दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही करने कि मांग कि है।
इन्होंने ये कहा
भदेसर तहसीलदार शिव सिंह शेखावत ने बताया कि पूर्व में क्या हुआ उसकी तो जानकारी नही है लेकिन अभी ग्राम पंचायत द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए जाब्ता मांगा गया था, लिखित में देने के बाद उन्हें जाब्ता उपलब्ध करवाया इससे अधिक जानकारी नही है, अगर अतिक्रमण गलत तरीके से हटाए जाने को लेकर कोई रिपोर्ट मिलती है तो मामले की जांच कर कार्यवाही करेंगे।
भदेसर थानाधिकारी धर्मराज मीणा ने कहा कि अभी 3-4 दिन में कोई रिपोर्ट आई हो तो जानकारी में नही क्योकि अभी ड्यूटी इधर लग रही है, देखकर जांच करेंगे।