Invalid slider ID or alias.

चित्तौरगढ़ में उद्योगों द्वारा अवैध पानी दोहन का मामला थमने का नाम नही थम रहा, पानी लेकर जाता एक बल्कर पलटा।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौरगढ़@डेस्क।


चित्तौड़गढ़ में लगातार किसानों व आमजन की मांग के बावजूद उद्योगों द्वारा चित्तौड़गढ़ शहर सहित आसपास के गांव से अवैध तरीके से पानी का दोहन का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा, यहां तक की प्रशासन के आदेशों को ताक में रखते हुए इन उद्योग द्वारा निरंतर पानी का दोहन जारी है, जिससे कि निश्चित रूप से आने वाले समय में शहर सहित आसपास के गांव में पानी का संकट गहराने की बात से इंकार नहीं किया जा सकता।
जानकारी में सामने आया कि चित्तौड़गढ़ के निकटवर्तीय पुठोली स्थित औद्योगिक संस्थान हिंदुस्तान जिंक में पानी लेकर जाता एक बल्कर आज सवेरे रिठाला चौराहे के पास हाईवे पर पलट गया, गनीमत रही कि आस पास कोई वाहन नहीं थे अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था बलकर के पलटने से कहीं समय तक यातायात भी बाधित हुआ लगातार इस तरह की घटनाएं हो रही हैं इसके बावजूद भी इस और ना प्रशासन का कड़ा रुख दिख रहा है और ना ही इन औद्योगिक संस्थाओं पर किसी तरह की रोक लग पा रही है जिससे चित्तौड़गढ़ शहर सहित आसपास के गांव के किसान भविष्य को लेकर चिंतित हैं।

Don`t copy text!