वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ पंडित श्री मुकेश कुमार।
चित्तौड़गढ़। पुलिस थाना कपासन थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक बाईक पर अवैध अफीम का परिवहन करते एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 514 ग्राम अफीम जब्त की हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत एएसपी सरिता सिंह एंव डीएसपी कपासन हरजी लाल यादव के सुपर विजन में थानाधिकारी कपासन रतन सिंह पुलिस निरीक्षक व पुलिस जाप्ता कानि. जितेन्द्र, वेदप्रकाश, राजेश, रोशन लाल व विष्णु गिरी द्वारा कपासन में हाई वे के पास स्थित दुर्गा माता मन्दिर के पास नाकाबन्दी शुरू की गई। नाकाबंदी के दौराने एक बाईक चालक कपासन थाने के जाकड खेडा निवासी 25 वर्षीय लक्ष्मण पुत्र बोथलाल जाट को रूकवाकर चैक किया तो मोटर साईकिल पर 514 ग्राम अवैध अफीम परिवहन करना पाया जाने पर अफीम एवं मोटर साईकिल को जब्त किया जाकर उक्त आरोपी लक्ष्मण जाट को गिरफ्तार किया जाकर थाना कपासन पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण पंजीबद्ध कर अवैध अफीम की खरीद फरोख्त के बारे मे अनुसंधान जारी है।