वीरधरा न्यूज। आबुरोड़@ श्री महावीर चन्द्र।
आबूरोड।37वी सबजूनियर सॉफ्टबॉल की राष्ट्रीय प्रतियोगिता 20 से 24 दिसंबर के मध्य जम्मू में आयोजित हुई थी, उस प्रतियोगिता में सिरोही जिले से किवरली के देवराज सिंह एवम कोमल कुंवर ने राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व किया था।
सर्वोदय विद्यालय के शिक्षक चम्पालाल ने मंच संचालन करते हुए बताया कि आज सर्वोदय विद्यालय किवरली में राष्ट्रीय खिलाड़ी के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सिरोही सॉफ्टबॉल के संग्रक्षक एवम राजस्थान सॉफ्टबॉल संघ के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान, सिरोही सॉफ्टबॉल संघ के सचिव दीपेश अग्रवाल, सिरोही सॉफ्टबॉल संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकुल भटनागर एवम सिरोही सॉफ्टबॉल संघ के कोच धर्मेंद्र शाक्य मौजूद रहे। सर्वप्रथम सभी अतिथियों द्वारा भारत माता की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित करवाया गया तत्पश्चात सभी मंचासीन अतिथियों का माला एवम साफे से बहुमान किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सिरोही सॉफ्टबॉल संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकुल भटनागर ने कहा कि पूजा कुंवर व देवराज सिंह ने सिर्फ किवरली का ही नाम रोशन नही किया अपितु पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है,पहले सिर्फ शहरों से ही खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना पाते थे,अब गांवो से भी छिपी प्रतिभा बाहर निकल रही है व अपने प्रदर्शन एवम मेहनत से सभी का नाम रोशन कर रही है।
सॉफ्टबॉल संघ के सचिव दीपेश अग्रवाल ने बताया कि गत 4 वर्षों में सिरोही जिले से 10 से अधिक बच्चे राष्ट्रीय टीम में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे है,ये बताता है कि सिरोही के खिलाड़ी भी बहुत मेहनत कर रहे है व इन बच्चो का भविष्य आगे खेल में बहुत उज्वल है।देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवम प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा खेलो के प्रति बहुत सजग है व खेलो को विकास एवम बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयासरत है।
सॉफ्टबॉल संघ के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष एवम सिरोही सॉफ्टबॉल संघ के पूर्व सचिव शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि खेल हमारे जीवन मे बहुत आवश्यक है,इससे शरीर भी स्वस्थ रहता है व रोजगार और नॉकरी में भी बहुत सहायक होता है, राजस्थान में 2%कोटे से सॉफ्टबॉल से सैकड़ो खिलाड़ी सरकारी नॉकरी में कार्यरत है, सिरोही जिले से भी बहुत से बच्चे सॉफ्टबॉल के सर्टिफिकेट से सरकारी नौकरी में कार्य कर रहे है।
सर्वोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य भवानीसिंह ने बताया कि इन दोनों बच्चो ने सॉफ्टबॉल में नेशनल खेलकर हमारे विद्यालय का मान बढ़ाया है,आगे भी दूसरे बच्चो को भी सॉफ्टबॉल में उच्च प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि अन्य बच्चे भी इनकी तरह राष्ट्रीय टीम में खेले व प्रदेश का नाम रोशन कर, अंत मे राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
इस दौरान पृथ्वीसिंह, चम्पालाल, अशोक पुरोहित, आनंद सिंह, हितेश पुरोहित, कैलाश रावल, भैराराम बामनिया, भवानी शंकर पुरोहित, देवीलाल पुरोहित, परवीन सिंह देवड़ा, शोभा कुमारी, रवीना कुमारी, सेफ़ाली कुमारी, खुशबू कुंवर आदि उपस्थित रहे।