वीरधरा न्यूज। आबुरोड़@ श्री महावीर चन्द्र।
आबूरोड।पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय आबू पर्वत में 13 से 18 जनवरी तक रोबोएआई हब पहल के तहत पायथन का उपयोग करके आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और मशीन लर्निंग (एमएल) पर पाँच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया। यह प्रशिक्षण शिविर पीएम श्री योजना के अंतर्गत आयोजित किया गया और इसका उद्देश्य छात्रों को डिजिटल भारत और विकसित भारत की दिशा में कदम बढ़ाने के लिए तैयार करना था।
प्राचार्य ओम प्रकाश जाखड़ ने बताया कि पीएम श्री योजना के अंतर्गत भारत को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। इससे छात्रों को 21वीं सदी की तकनीकी दुनिया से जुड़ने का अवसर मिलेगा।
राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (NIELIT) अजमेर द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में 68 छात्रों ने भाग लिया। यह शिविर विशेष रूप से AI और ML की अवधारणाओं को बच्चों तक सरल तरीके से पहुंचाने के लिए डिजाइन किया गया था। प्रशिक्षकों की टीम में नेहा एवं शिवेन्द्र शामिल थे, जिन्होंने 5 दिनों तक छात्रों को इन नई तकनीकों के बारे में समझाया और उन्हें विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से प्रैक्टिकल अनुभव प्राप्त कराया। प्रशिक्षण के दौरान, छात्रों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग के बारे में बुनियादी जानकारी दी गई, जैसे कि AI के उपयोग और संभावनाओं के बारे में समझ, तथा विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से इन तकनीकों का व्यावहारिक अनुप्रयोग दिखाया गया। छात्रों ने यह भी सीखा कि कैसे मशीन लर्निंग को बुनियादी समस्याओं का समाधान करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रभारी गिरिजा शर्मा, देवेंद्र सिंह एवं जयदीप राणा उपस्थित रहे।