वीरधरा न्यूज। भीलवाड़ा@ श्री पंकज पोरवाल।
भीलवाड़ा। सुदिवा स्पिनर्स प्राइवेट लिमिटेड सरेरी भीलवाड़ा में आयोजित होने वाले सुदिवा प्रीमियर लीग (2025) सीजन 4 का महा आगाज दिनाँक 20 जनवरी 2025 से होने वाला है, जिसमे संस्थान की विभिन्न विभाग की 8 टीमें भाग ले रही है, जिनके बीच लीग मैचों के द्वारा मुकाबला खेला जाएगा, जिसका समापन फाइनल मैच 8 फरवरी 2025 को किया जाएगा। 20 दिनों तक चलने वाले इस महा मुकाबले में संस्थान ने सभी टीमों के टी-शर्ट्स का अनावरण टीमों के कप्तान एवं उनके विभागाध्यक्ष की मौजूदगी में किया गया। टी शर्ट्स अनावरण के इस मौके पर संस्थान के वाईस प्रेसिडेंट अक्षय जैन, एचआर पुष्पेंद्र जैन, सहित संस्थान के सभी विभागाध्यक्ष निर्मल काबरा, आदेश कुमार अत्रे, सुनील कुमार गुप्ता, जय प्रकाश तिवारी, यमुना प्रसाद यादव, शिव प्रकाश नागर, शिव दर्शन सिंह राठौर, सुनील कुमार कुँवर, अशोक नायर, अशोक मिश्रा, मनीष गुप्ता सहित सभी टीमों के कप्तान मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन आशुतोष पाण्डेय एवं नीरज सुखवाल ने किया।