Invalid slider ID or alias.

जरूरतमंदों को ऊनी कंबल वितरित कर मनाया बसपा सुप्रीमो मायावती का जन्मदिन।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ श्रीमती दीपिका जैन।

चित्तौडगढ। बहुजन समाज पार्टी चित्तौड़गढ़ के तत्वाधान में 15 जनवरी बुधवार को बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा एवं उतरप्रदेश की चार बार मुख्यमंत्री रही बहिन कुमारी मायावती का जन्मदिवस जनकल्याणकारी दिवस के रूप में बहुजन समाज पार्टी कार्यालय गांधी नगर चित्तौड़गढ़ में मनाया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राधेश्याम मेघवाल प्रदेश महासचिव बसपा राजस्थान तथा विशिष्ट अतिथि जिला प्रभारी बालू नायक मोखमपुरा व अलाउद्दीन खान जिला प्रभारी बसपा चित्तौड़गढ़ रहे एवं अध्यक्षता जिलाध्यक्ष हमिनूर खा पठान ने की।
कार्यक्रम की शुरुआत महापुरुष बाबा साहब मान्यवर काशीराम जी की तस्वीर पर माला पहनाकर की। पदाधिकारीयो ने बहन जी के कार्यकाल को याद कर बहन जी के जन्मदिन का छोटी बच्ची द्वारा केक कटवा कर गरीब बस्ती की महिलाओं को 500 कंबल जरूरतमंदों को हाथ के दस्ताने वितरण कर जन कल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया।
जिला प्रभारी बालू नायक मोखमपुरा ने बताया कि बहन जी के कार्यकाल में दलित पिछड़ों और अल्पसंख्यकों, गरीबों को पूरा मान सम्मान और हक अधिकार मिलता था।
कार्यक्रम में महिलाविंग पूजा नायक, प्यारी बाई, गंगाराम मेघवाल, शंभू लाल मौर्य, जिला उपाध्यक्ष रतनलाल सालवी, नगर अध्यक्ष यूसुब खा, मुनीर खान, मुन्ना खान, तौसीफ खान, शब्बीर अब्बासी, भेरुलाल हरिजन, भेरुलाल माली, तुलसीराम मीणा, भगवान लाल रेगर, आरिफ़, नवरत्न साहू, मोहम्मद गनी रंगरेज चंदू माली आदि बहुजन समाज पार्टी कार्यकर्ता व आमजन मौजूद थे।

Don`t copy text!