Invalid slider ID or alias.

करौली-हिंडौन सिटी में स्वीकृत स्टेडियम को विधिवत रूप से चालू करवाने के लिए एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।

 

 

वीरधरा न्यूज। करौली@ श्री अजीम खान चिनायटा।

हिंडौन।स्पोर्ट्स क्लब व समस्त खेल प्रेमियों ने बताया कि वर्ष 2023 में सरकार द्वारा हिंडौन सिटी के करौली रोड बाईपास पर खसरा नंबर 5409, 5269/9903 में स्वीकृत पट्टाशुदा खेल स्टेडियम विभागीय लापरवाही के चलते बेकार पड़ा हुआ है।
उप जिला कलेक्टर हिंडौन को ज्ञापन सौंप कर बताया कि क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से सरकार द्वारा स्वीकृत खेल स्टेडियम की भूमि पर गंदगी के ढेर पड़े हुए हैं और खिलाड़ियों को मैदान के अभाव में भटकना पड़ रहा है।
अतः आपसे निवेदन है कि खेल स्टेडियम में निम्नलिखित विकास कार्य करवाने हेतु उचित कार्रवाई करने का कष्ट करें –
1-स्वीकृत खेल स्टेडियम से कचरा के ढेर हटवा कर बाउंड्री वॉल का निर्माण कराया जाए तथा बायपास रोड से स्टेडियम तक लिंक रोड बनवाया जाए।
2-स्टेडियम में इंडोर गेम्स हेतु आधुनिक सुविधाओं से युक्त स्टेडियम का निर्माण कराया जाए।
3-स्टेडियम में क्रिकेट का घास वाला मैदान और नेट प्रैक्टिस हेतु विकेट तैयार कराई जाएं।
4-स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिए दौड़ ट्रैक, जिम, योगा सेंटर व स्विमिंग पूल का निर्माण कराया जाए।
5-क्रिकेट, बैडमिंटन, कबड्डी स्विमिंग, दौड़,वॉलीबॉल व अन्य खेलों के प्रशिक्षक नियुक्त किए जाएं।
उन्होंने बताया कि हमें विश्वास है कि हमारी इन उचित मांगों को आप संवेदनशीलता से लेते हुए शीघ्र समाधान कराने का प्रयास करेंगे।

Don`t copy text!