Invalid slider ID or alias.

कपासन- शनिदेव को लगाया इक्यावन किलों तिल से बनें लड्डू का भोग।

 

वीरधरा न्यूज़। शनि महाराज आली@ श्री गजेंद्र सिंह राणावत।

कपासन। मकर संक्रांति पर्व शनि धाम श्री शनिमहाराज आली में इक्यावन किलों तिल्ली लड्डू का भोग लगाकर श्रद्धालु में वितरण किया गया।
मंदिर कार्यकारिणी के सचिव कालू सिंह ने बताया की सार्वजनिक धर्मशाला में तिल्ली का लड्डू तैयार कर जुलूस के रूप में मंदिर परिसर लगाकर शनिदेव की विशेष आरती करने के बाद श्रद्धालु में तिल्ली लड्डू का प्रसाद वितरित किया गया।
इस अवसर पर कमेटी के सदस्य मौजूद रहे मंत्री छगनलाल गुर्जर संरक्षक पवन कुमार सांखला रुपलाल गाडरी मदन सिंह राणावत भैरूलाल गाडरी कैलाश जाट‌ गणेश जाट व कमेटी के कर्मचारी अर्जुन सिंह नारायण सिंह लाल सिंह नरेंद्र विजयवर्गीय रेवा शंकर देवी सिंह चारण आदि मौजूद रहे।

Don`t copy text!