वीरधरा न्यूज़।बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
सवाई माधोपुर। बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा, चिकित्सा सहित आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक जिला कलक्टर शुभम चौधरी की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र के वीसी कक्ष में आयोजित हुई।
खुले बोरवेल व कुओं को ढकने के निर्देश:
जिला कलक्टर ने समस्त एसडीएम एवं विकास अधिकारियों को उनके क्षेत्र में खुले बोरवेल व कुओं को ढकने के निर्देश दिए ताकि जिले में खुले बोरवेल व कुओं से होने वाली घातक दुर्घटनाओं को रोका जा सके। उन्होंने सभी उपखण्ड अधिकारियों एवं विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्राम पंचायत स्तर से खुले बोरवेलों को बन्द करने के सर्टिफिकेट लेने के निर्देश दिए।
आश्रय स्थलों पर हो उचित व्यवस्था:
जिला कलक्टर ने संबंधित उपखण्ड अधिकारियों, तहसीलदार एवं नगर निकाय अधिकारियों को जिला मुख्यालय व उपखण्ड स्तर पर संचालित सभी आश्रय स्थलों का निरीक्षण करने एवं सर्दी के मौसम को देखते हुए आश्रय स्थलों पर साफ-सफाई व्यवस्था के साथ-साथ उचित व्यवस्था सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने बैठक में राजस्थान सम्पर्क पोर्टल की समीक्षा करते हुए जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, राजस्व, पंचायतीराज तथा चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को सम्पर्क पोर्टल पर प्रकरणों के समयबद्ध व संतुष्टिपूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि ब्लॉक, उपखण्ड एवं जिला स्तरीय जनसुनवाई में प्राप्त होने वाले प्रकरणों को मानवीय दृष्टिकोण रखते हुए गम्भीरता ले और प्रकरणों को शीघ्र निस्तारण करें। जनसुनवाई में एक बार जो प्रकरण प्राप्त हो उसका तत्काल समाधान करें ताकि उक्त प्रकरण पुनः आगामी जनसुनवाई में नहीं आए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर अनूप सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार कस्वां, अतिरक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी शैलेन्द्र सिंह, सहायक कलक्टर रूबी अंसार, अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग हरीश चन्द मंगल, अधीक्षण अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग भगवान सहाय, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा शर्मा, जिला खेल अधिकारी मीनू सोलंकी, सहायक श्रम आयुक्त शमिता जैन, उप निदेशक आईसीडीएस प्रियंका शर्मा सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।