Invalid slider ID or alias.

सवाईमाधोपुर-मानक लेखन की प्रतियोगिता आयोजित।

 

वीरधरा न्यूज़। बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।

बोंली।9 जनवरी 2025 को विद्यालय मे भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा गठित मानक क्लब के तत्वावधान में मानक लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
मानक क्लब प्रभारी मोहम्मद अजहरुद्दीन खान ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विद्यालय के बालकों द्वारा विभिन्न भारतीय मानको के ऊपर सचित्र लेख लिखे गए जिसमें प्रथम स्थान कोमल सैनी कक्षा 9 द्वितीय स्थान अंकिता मीना कक्षा 10 तृतीय स्थान खुशी गोड कक्षा 11 ने प्राप्त किया।
प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण करने के साथ-साथ भाग लेने वाले सभी बच्चों को अल्पाहार करवाया गया इस अवसर पर प्रधानाचार्य लुकमान अहमद, ज्ञानेश्वर दयाल माथुर, सत्यनारायण सोनी, भारत लाल सैनी, नरेंद्र सिंह राजावत आदि उपस्थित रहे।

Don`t copy text!