वीरधरा न्यूज़।बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
सवाई माधोपुर। जिले के बौंली ब्लॉक की सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बौंली का लक्ष्य कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय स्तर पर चयन किया गया है। दिसंबर महीने में राष्ट्रीय टीम द्वारा चिकित्सा संस्थान का निरीक्षण किया गया था जिसमे सफल होने पर संस्थान का चयन हुआ है।
जिला कलक्टर शुभम चौधरी और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. धर्मसिंह मीना के नेतृत्व में विभागीय टीम के अथक प्रयासों के परिणाम स्वरूप जिले को यह उपलब्धि प्राप्त हुई है। संस्थान को ये उपलब्धि दिलवाने में अतिरिक्त सीएमएचओ डॉ. कैलाश सोनी, बीसीएमओ डॉ. रंजना नारानिया, डीपीएम सुधींद्र कुमार शर्मा, यूएनएफपीए जिला सलाहकार आदित्य तोमर व संस्थान के स्टाफ का विशेष योगदान रहा।
इसी के परिणामस्वरूप सीएचसी ने 75.83 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। जिला कलक्टर व सीएमएचओ ने इस उपलब्धि पर सभी को बधाई दी व उत्कृष्ट कार्य की सराहना की। बौंली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लेबर रूम को उत्कृष्ट व्यवस्थाओं और सेवाओं के लिए चयनित किया गया है। संस्थान का असेसमेंट भारत सरकार के प्रतिनिधि के रूप में डॉ. ज्योति सिमलोट व डॉ. शालिनी सिंह द्वारा किया गया था।
प्रसूति सेवाओं से संबंधित है लक्ष्य कार्यक्रम:
लक्ष्य कार्यक्रम प्रसूति सेवाओं से सम्बंधित कार्यक्रम है। प्रसूति कक्ष में दी जाने वाली सेवाओं को उच्चतम स्तर का बनाने हेतु लक्ष्य कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। राष्ट्रीय स्तर के निरीक्षण बिंदुओं पर खरा पाये जाने पर संस्थान को सर्टिफाइड किया जाता है।