Invalid slider ID or alias.

आकोला-नगरपालिका द्वारा सीसी रोड़ नवनिर्माण कार्य का शुभारंभ।

 

वीरधरा न्यूज़।आकोला@ श्री शेख सिराजुद्दीन।

आकोला।नवनिर्मित नगरपालिका में विकास के लिए स्वीकृत हुए सीसी रोडों का कार्य जनप्रतिनिधियों द्वारा शुभारंभ किया गया।
जनप्रतिनिधियों व सरकार द्वारा स्वीकृत हुई सीसी सड़क नीम चौक घरवा की घाटी से प्यारा लाल कुम्हार के घर तक, मोतीलाल गौड़ के घर से शंकर भाटी के घर तक, वार्ड नंबर पटवा मोहल्ला, अखाड़ा चौक से बाजार की घाटी, जवाहरनगर थाने के पिच्छे बाबु लाल नाई के घर से विद्यालय दीवार तक सहित आठ सीसी रोडों की स्वीकृति हुई जिसका जनप्रतिनिधियों ग्रामीणों द्वारा शुभारंभ किया गया।
इस मौके पर नगरपालिका अध्यक्ष तारा मालीवाल, नगर मंडल अध्यक्ष शंकर साहु, वार्ड पंच पिंटू टेलर, रामलाल खटीक, राजेश जोशी सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

Don`t copy text!