डूंगला थाना पुलिस की बड़ी कार्यवाही राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार करने व ग्रामीणों पर जानलेवा हमला वाले आरोपी पिता पुत्र गिरफ्तार।
वीरधरा न्यूज़।डूंगला@ श्री मोहन दास वैरागी।
डुंगला। थाना पुलिस ने राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार करने वाले तथा बचाव में आये ग्रामीणों पर प्राणघातक हमला करने के मामले में फरार आरोपियों पिता पुत्र को गिरफतार किया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बन्दुक, धारदार चाकु व मोटरसाईकिल को जब्त किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि गत मंगलवार को थाना क्षैत्र के गांव बिलोदा-अरनेड रोड पर हुई राष्ट्रीय पक्षी मोर के शिकार की घटना तथा बचाव में आये थाना सर्कल के बिलोदा गांव के ग्रामीणों पर प्राणघातक हमला करने वाले आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश कर गिरफ्तारी करने के लिए थानाधिकारी डूंगला घेवरचन्द व जाब्ता हैड कानि. ललित कुमार, कानि. ओमप्रकाश, तेजपाल व जितेन्द्र द्वारा घटना के आरोपियों प्रतापगढ़ जिले के पिथलवडी थाना छोटीसादडी निवासी 39 वर्षीय ईजराईल मोहम्मद उर्फ कालु पुत्र ईस्माईल मोहम्मद व 60 वर्षीय ईस्माईल मोहम्मद पुत्र नसीर मोहम्मद को गिरफतार किया व आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त अवैध एक नाल टोपीदार बंदूक, एक धारदार चाकु तथा घटना में काम में ली गई मोटरसाईकिल को जप्त किया गया है। प्रकरण में अग्रीम अनुसंधान जारी है।