Invalid slider ID or alias.

बिनोता-चमत्कारी शनि देव नवग्रह मंदिर बाड़ी में शनिवार को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे।

 

वीरधरा न्यूज़।बिनोता@ श्री अनिल शर्मा।

बिनोता। समीप बाड़ी मानसरोवर स्थित चमत्कारी शनि देव नवग्रह मंदिर पर शनिवार को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे।
मंदिर व्यवस्था समिति के सदस्यों ने बताया कि शनिवार को महेश कुमार/ ओमप्रकाश शर्मा छोटीसादड़ी परिवार की ओर से चोला, शंभुलाल/ भगवानलाल गुर्जर बाड़ी की ओर से माखन मिश्री का भोग। दिन में रवि रावल गुडली की ओर से भजन कीर्तन दिन में जागरण एवं महा प्रशाद चमत्कारी शनि देव नवग्रह मंदिर बाड़ी की ओर से महाप्रसाद कार्यक्रम होगा। भजन कीर्तन जय माता दी ग्रुप गुडली के कलाकार रवि, बाल कलाकार महेंद्र पाल,नीलू सामरिया,नरेंद्र रावल,द्वारा दी जाएगी म्यूजिशियन टीम अरुण रावल ऑर्गन,दिलीप भाई रिदम, नरेश भाई पेढ़ सचिन निंबाहेड़ा ढोल लाइव प्रसारण दुर्गेश गोस्वामी प्रकाश प्रजापति टीम द्वारा किया जाएगा।

Don`t copy text!