वीरधरा न्यूज़।बिनोता@ श्री अनिल शर्मा।
बिनोता। कस्बे के सीनियर सेकंडरी स्कूल खेल मैदान में गुरुवार को आठ दिवसीय टी टेन क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ ग्राम पंचायत सरपंच ईश्वर लाल मीणा के मुख्य आतिथ्य, शक्तिसिंह शक्तावत की अध्यक्षता में दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना के साथ हुआ। आयोजक मंडल के सदस्यों ने बताया कि प्रतियोगिता में 32 टीमें भाग ले रही हे मैच प्रारंभ होने से पूर्व अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों का परिचय कराया गया। प्रत्येक मैच दस दस ओवर का होगा प्रतियोगिता की विजेता टीम को 25000 हजार व उपविजेता टीम को 15000 का नगद ईनाम दिया जाएगा।
इस दौरान मैच के रेफरी रवि रावल, शीतल लखारा थे।
प्रथम मैच खेरमालिया, खोड़ीप के बीच खेला गया जिसमें खेरमालिया टीम ने विजय प्राप्त की।
क्रिकेट प्रतियोगिता के दौरान रोशन खटीक सुनील मीणा, लोकेश कुमावत,धर्मेंद्र खटीक दीपक कुमावत, कमलेश परासर,समर सिंह राठौड़ महावीर सिंह शक्तावत, दिनेश भारद्वाज, सुरेन्द्र सिंह,गोपाल गायरी, किशोर जटिया ने सहयोग किया।