Invalid slider ID or alias.

भदेसर-तीन विद्यालयों के 51 विद्यार्थियों को सर्दी की वर्दी वितरित।

 

वीरधरा न्यूज़।भदेसर@ श्री शैलेंद्र जैन।

भदेसर।दादा दादी की पुण्य स्मृति में एवं महावीर इंटरनेशनल शाखा भदेसर के प्रोत्साहन से पोटला निवासी मुकेश कुमार सुखवाल पुत्र राम चन्द्र सुखवाल के द्वारा तीन विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को सर्दी की वर्दी वितरित की।
नवाबपुरा विद्यालय की शिक्षिका सरिता खमेसरा ने बताया कि विद्यालय में अध्ययन कर रहे समस्त छात्र-छात्राओं को भामाशाह मुकेश कुमार सुखवाल के द्वारा सर्दी की वर्दी वितरित की।
इस दौरान मुकेश कुमार सुखवाल निवासी पोटला उदयलाल जाट निवासी ब्यावर सुनील कुमार सेन निवासी धीर जी का खेड़ा महावीर इंटरनेशनल शाखा भदेसर के पूर्व अध्यक्ष एवं कोऑर्डिनेटर शैलेंद्र जैन शिक्षिका इंदिरा तिवारी सहित विद्यालय परिवार उपस्थित था।
नवाबपुरा विद्यालय के पश्चात आलोडा प्राथमिक विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं एवं अचलपुरा प्राथमिक विद्यालय के 13 छात्र-छात्राओं को ऊनी स्वेटर वितरित किए।
इस दौरान आलोडा विद्यालय की शिक्षिका सत्तू जाट एवं अचलपुरा विद्यालय के रितु पारीक एवं ज्योति बाला धाकड़ उपस्थित थे।भामाशाह के द्वारा ऊनी स्वेटर वितरण करने पर समस्त विद्यालय के अध्यापक गणों के द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

Don`t copy text!