वीरधरा न्यूज़।भादसोड़ा@ श्री नरेन्द्र सेठिया।
भादसोड़ा। अंत्योदय फाउंडेशन के द्वारा गुरुवार को हीरजी का खेड़ा, विरोली, भादसोड़ा, मीरागंज,बागुंड,बस्ती आदि क्षेत्रों में जरूरतमंद लोगों को कड़ाके की सर्दी से राहत देने के लिए अंत्योदय फाउंडेशन के महेंद्र कुमार मेहता, आईआईटी दिल्ली के अम्बरीश जैन द्वारा ऊनि वस्त्र वितरण हेतु मंगवाकर सामाजिक कार्यकर्ताओं के सहयोग से घर-घर जाकर क्षेत्र में वितरण किया।
इस कार्य में रिटायर्ड तहसीलदार हसन अली बोहरा, सुरेश चंडालिया, कमलेश तलेसरा, महावीर रांका, सुरेश चंद्र आचार्य आदि ने सहयोग किया।