वीरधरा न्यूज़।बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
सवाई माधोपुर। जिला कलक्टर शुभम चौधरी के निर्देशानुसार जिले में नवाचारी कार्यक्रम “भविष्य की उड़ान कार्यक्रम 2.0” के अंतर्गत संचालित कार्यक्रमों में से जिले की बालिकाओं की रीट पात्रता परीक्षा में अधिकतम भागीदारी एवं अधिकतम चयन को बढ़ावा देने के लिए ब्लॉक स्तर पर मॉक टेस्ट का आयोजन किया जा रहा है।
मॉक टेस्ट में भाग लेने हेतु गुगल लिंक https://forms.gle/Nc73USCunYKLpwT68 के माध्यम से प्रतिभागी बालिकाओं की 15 जनवरी, 2025 कर प्रविष्टि कर 23 जनवरी, 2025 को जिले के ब्लॉक बौंली, खण्डार, मलारना डूंगर, चौथ का बरवाड़ा एवं सवाई माधोपुर मुख्यालय पर मॉक टेस्ट का आयोजन कर 25 जनवरी, 2025 तक परिणाम घोषित किया जाएगा।
अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक दिनेश कुमार गुप्ता ने बताया कि ब्लॉक स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को सम्मानित किया जाएगा। जो बालिकाऐं पात्रता के लिए आवश्यक न्यूनतम अंक प्राप्त करने से वंचित रहती है, उन्हें जिला स्तरीय अनुभवी एवं दक्ष टीम द्वारा आवश्यक एवं उचित मार्गदर्शन प्रदान कर आगामी मॉक टेस्ट के लिए पूर्णतः तैयारी करवाई जाकर राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए तैयार किया जाएगा।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया की अब तक जिले में 1185 से अधिक बालिकाओं द्वारा मॉक टेस्ट में भाग लेने हेतु आवेदन किया जा चुका है। जिला स्तर पर परीक्षा आयोजन समिति के माध्यम से मनोविज्ञान, सामान्य ज्ञान, गणित, विज्ञान, अंग्रेजी, हिन्दी, संस्कृत, सामाजिक अध्ययन (एसएसटी) एवं उर्दू विषय के विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा प्रतियोगी परीक्षा के पाठ्यक्रम के अनुसार प्रश्न पत्र तैयार करवाए जा रहे है।