वीरधरा न्यूज़।भदेसर@ श्री शैलेंद्र जैन।
भदेसर। उपखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदेसर पर आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत ब्लॉक स्तरीय फॉलो अप शिविर का आयोजन 10 जनवरी को किया जाएगा।
भदेसर चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आशीष काठेड ने जानकारी देते हुए बताया कि आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत भदेसर उपखंड क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्रों पर निश्चित तारीख को शिविर का आयोजन किया गया था।
भदेसर उपखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत फॉलो अप कैंप का आयोजन 10 जनवरी को किया जा रहा है। इस शिविर में दंत रोग विशेषज्ञ मनोरोगी विशेषज्ञ अस्थि रोग विशेषज्ञ ईएनटी सहित आयुष चिकित्सक अपने सेवाएं देंगे। शिविर प्रातः 10 बजे प्रारंभ हो जाएगा शिविर को लेकर चिकित्सा परिसर में व्यापक तैयारी की जा रही हैं।