वीरधरा न्यूज़।रावतभाटा@ श्री कैलाश पूरी गोस्वामी।
रावतभाटा। अभिभाषक संघ रावतभाटा की ओर से कोर्ट परिसर में भाजपा के नवनियुक्त मण्डल अध्यक्षों की घोषणा करने पर समारोह आयोजित कर स्वागत किया गया।
समारोह का शुभारंभ रावतभाटा नगर मण्डल के नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र दशोरा ने किया। अभिभाषक संघ के पदाधिकारियों ने रावतभाटा नगर मण्डल में राजेन्द्र दशोरा को और बेगूं नगर मण्डल में विदुषी बीलू को नगर मण्डल अध्यक्ष घोषित किए जाने पर जोरदार आतिशबाजी कर स्वागत सत्कार किया।
कार्यक्रम में राजेंद्र दशोरा ने न्यायालय परिसर में वकीलों और आमजन की सुविधा के तहत जारी मांग को जल्द पूरा कराने का भरोसा दिलाया।