Invalid slider ID or alias.

मदन सालवी ओजस्वी सूत्रकार महासभा राजस्थान के प्रवक्ता नियुक्त।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ पंडित श्री मुकेश कुमार।

चितोडगढ।शिव शंकर छत्रपति राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय सूत्रकार महासभा की अनुशंसा पर राष्ट्रीय संयोजक बी एम रोजडे ने चितोडगढ निवासी स्वतंत्र लेखक, सामाजिक सुधारक व सामाजिक क्रान्ति के प्रेरक अधिकारी, मदन सालवी ओजस्वी को राजस्थान प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त कर बधाई व शुभकामनाऐ देते हूऐ
सामाजिक विकाश, व जन जागृति व आगे अपने पद का बेहतरीन निर्वाहन की उमीद रखते हुए, सफलता की कामना की है।
ज्ञात हो कि राजस्थान के चित्तौडगढ निवासी मदन सालवी ओजस्वी इससे पुर्व आर जे बी दिल्ली से चितोडगढ डिस्ट्रिक्ट ब्रिगेडियर, भारतीय दलित साहित्य अकादमी के जिला महासचिव, सालवी नवयुवक समाज संस्थान जिला प्रवक्ता तथा राष्ट्रीय प्रवक्ता अखिल भारतीय सूत्रकार महासभा आदि भी रहे चुके है, वर्तमान मे ओजस्वी जिलाध्यक्ष भारतीय दलित साहित्य अकादमी चितोडगढ, प्रदेश प्रवक्ता अम्बेडकर वादि जन क्रान्ति मंच राजस्थान तथा संरक्षक, आम मेवाड सालवी समाज युवा महासभा आदि के सामाजिक पदाधिकारी भी है।
ओजस्वी दम्पति देहदान की भी घोषणा कर चुके है तथा लगातार अनेको वर्षाे से सामाजिक प्रगति व सामाजिक सुधार, जागरूकता पर लगातार लिखते आ रहे हे, प्रतिदिन ओजस्वी के लिखे आलेख अनेको समाचार पत्र पत्रिकाओं व आकाशवाणी आदि मे भी प्रकाशित व प्रसारित होते रहते है।
एक बार फिर ओजस्वी को अखिल भारतीय सूत्रकार महासभा का प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त करने पर देश भर से अनेको प्रबुद्ध जन द्वारा बधाई व शुभकामनाऐ दी जा रही है।

Don`t copy text!