Invalid slider ID or alias.

सवाईमाधोपुर-अवैध बनास की बजरी से भरी दो ट्रैक्टर ट्राली जब्त।

 

वीरधरा न्यूज़। बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।

बोंली। क्षेत्र की बौंली पुलिस ने माननीय न्यायालय की अनुपालना में एवं जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता के निर्देशन में चलाए जा रहे अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो ट्रैक्टर ट्राली को जब्त किया है। बौंली पुलिस थाने के हैड कांस्टेबल धर्मेंद्र चौधरी ने बताया कि हैड कांस्टेबल दीपक कुमार एवं योगेंद्र सिंह के नेतृत्व में गठित टीम में शामिल कांस्टेबल अरुण, धर्मवीर व चालक भगवान सिंह ने कार्रवाई करते हुए खटाना रोड बौंली से बिना नंबरों की अवैध बनास की बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्राली को जब्त किया है चालक पुलिस दल को देखकर ट्रैक्टर ट्राली को नाली में फंसा कर फरार हो गया एवं दूसरी कार्रवाई के तहत रवासा गांव से एक ट्राली को बनास की बजरी से भरी को धारा 38 पुलिस एक्ट के तहत जब्त किया गया है।

Don`t copy text!