Invalid slider ID or alias.

सांवरिया सेठ के भंडार से निकली राशि की गणना हुई, भंडार से निकली करीब 8 करोड़ कि राशि।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ पंडित श्री मुकेश कुमार।

चित्तौड़गढ़। 29 जनवरी को भगवान श्री सांवलिया सेठ का भण्डार दान पात्र खोला गया, जिससे प्राप्त राशि 3 करोड़ रुपए कि गणना हुई, परन्तु रविवार का अवकाश होने से और अधिक श्रद्धालुओं कि भीड़ होने के कारण गणना रोक दी गई थी। 6 जनवरी को कुल गणना हुई जिसकी राशि 7 करोड़ 76 लाख 69 हजार रुपए प्राप्त हुए।
मन्दिर मण्डल अध्यक्ष भेरूलाल गुर्जर, सदस्य संजय कुमार मंडोवरा, भेरू लाल सोनी, अशोक शर्मा, श्री लाल पाटीदार, नायब तहसीलदार शिव शंकर पारिक, संस्थापन अधिकारी लहरी लाल धनगर, मन्दिर प्रभारी राजेंद्र शर्मा, सुरक्षा प्रभारी भेरू गिरी गोस्वामी, मन्दिर मण्डल कर्मचारी एवं बेंक अधिकारी की उपस्थिति में भंडार खोला गया।

Don`t copy text!