वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़।नायक समाज एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी राजस्थान संस्था की तरफ से आज चितौड़गढ़ जिले के जितिया गांव में 6 अनाथ बच्चों की मदद मकरसंक्रांति के उपलक्ष्य में की गई।
टीम में प्रदेश अध्यक्ष ईश्वर नायक सेमलिया, संचालक रामगोपाल नायक गुहाला सीकर, प्रदेश सचिव रतन रेवलिया, प्रदेश उपाध्यक्ष देवीलाल मानपुरा, चितौड़ जिलाध्यक्ष मुकेश नायक सीता राम जी का खेड़ा, बंसी नायक सेमलिया, भेरू लाल मानपुरा सभी ने बच्चो के हालत का जायजा लिया।
संस्थान के प्रदेश उपाध्यक्ष देवीलाल नायक मानपुरा ने बताया कि संस्था राजस्थान में ऐसे कई परिवार को मदद करतीं आ रही है जिसमें समाज के सभी लोगों के सहयोग से हो पा रही है और आगे भी मदद करते रहेंगे।