आकोला में पण्डित संत राधेश्याम सुखवाल के आगमन पर बिछाये पलकपावडे, किया स्वागत तुलसी सालिग्राम विवाह एवं संस्कार भागवत का आयोजन 8 जनवरी से।
वीरधरा न्यूज़।आकोला@ श्री शेख़ सिराजुद्दीन।
आकोला। आगामी 8 जनवरी से 14 जनवरी तक सामुहिक 551 तुलसी सालिग्राम विवाह एवं संस्कार भागवत का आयोजन होगा।
इस को लेकर विश्व हिन्दू सनातन धर्म रक्षा संघ व श्री राम सेवा संस्थान गौ शाला एव संस्कार आश्रम निंबाहेड़ा के संस्थापक गौ भक्त पण्डित संत राधेश्याम सुखवाल के आकोला में आगमन पर महिला- पुरूषों गौभक्तों, श्रदालुओं ने जवाहरनगर बस स्टैंड चौराहे पर पण्डित संतजी का भव्य स्वागत किया गया। बैंड बाजा- डीजे के साथ मुख्य मार्ग अखाड़ा चौक, मालियो का मंदिर, बुनकर मोहल्ला, नीम चौक, रंगीला चौक होते हुए गंतव्य नामदेव छीपा वाटिका में पहुंचे जहां प्रसाद वितरण के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ।