वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ श्री आरके जायसवाल।
चित्तौड़गढ़ । राजस्थान शिक्षक संघ एकीकृत जिला शाखा चित्तौड़गढ़ के जिला अध्यक्ष सत्यनारायण ओझा के नेतृत्व में संगठन के शिष्टमंडल ने गुरुवारअतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन को शिक्षकों के स्थानांतरण नीति बनाई जाकर स्थानांतरण किये जाने के संबंध मे मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन प्रस्तुत किया। संगठन के प्रदेश मंत्री राधेश्याम खटीक ने बताया कि प्रदेश संगठन के प्रदेशाध्यक्ष गिरीराज शर्मा के आह्वान पर द्वितीय श्रेणी, तृतीय श्रेणी अध्यापक, शारीरिक शिक्षक एवं पुस्तकालय अध्यक्ष के पद पर कार्यरत कर्मचारियों के स्थानांतरण नीति बनाई जाकर स्थानांतरण किए जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री को आज पूरे राज्य के समस्त जिला अध्यक्ष व ब्लाक अध्यक्षों के माध्यम से स्थानान्तरण की नीति बनाई जाकर स्थानान्तरण किये जाने की मांग को लेकर उपखण्ड अधिकारी व जिला कलेक्टर के माध्यम से ग्यापन प्रस्तुत किये गये। संगठन के जिलाध्यक्ष सत्यनारायण ओझा ने कहा कि द्वितीय श्रेणी शिक्षकों के आवेदन माह अगस्त व सितंबर 2020 में सरकार ने आवेदन तो मांग लिये , लेकिन चुनाव आचार संहिता एवं कोविड-19 के चलते स्थानांतरण प्रक्रिया राज्य सरकार द्वारा प्रारंभ नहीं किए जाने साथ ही तृतीय श्रेणी शिक्षकों, शारीरिक शिक्षकों व पुस्तकालय अध्यक्षो के स्थानांतरण नहीं किये जाने व अब तक शिक्षकों के लिए पारदर्शी स्थानांतरण नीति सरकार द्वारा नहीं बनाए जाने से शिक्षकों में रोष व्याप्त है। प्रदेश संगठन मंत्री प्रकाश चंद्र धोबी ने कहा सन 2015 16 में तत्कालीन सरकार ने संगठन की मांग पर नियुक्ति एवं पदोन्नति में शिक्षकों की काउंसलिंग प्रक्रिया को प्रारंभ करवाया ठीक इसी प्रकार संगठन द्वारा शिक्षा विभाग के विभिन्न संवर्ग में कार्यरत शिक्षकों व कर्मचारियों की पारदर्शी स्थानांतरण नीति बनाई जाकर स्थानांतरण प्रक्रियाअविलंब प्रारंभ कराने की मांग राज्यसरकार से की ग ई है।
ज्ञापन के समय शिक्षकों के शिष्टमंडल में संगठन के जिला महामंत्री राजेश दमामी, लीला दमामी , उपशाखा चित्तौड़गढ़ अध्यक्ष नरेश चंद्र मेवाड़ा, रेणुका भट्ट, मुकेश शर्मा, प्रदेश मंत्री राधेश्याम खटीक, प्रदेश संगठन मंत्री प्रकाश चंद्र धोबी , पूर्ण सिंह नायक, पूर्व अध्यक्ष महेश चंद्र त्रिपाठी, मुकेश शर्मा आदि संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे ।