बाड़मेर- पढ़ाई के नाम पर कमरा किराए पर लेकर शहर में क्राइम कि ओर बढ़ रहे युवा, दो करोड़ की एमडी व अफीम दूध बरामद।
वीरधरा न्यूज़।बाड़मेर@ डेस्क।
बाड़मेर।तीन जनों से हथियार व कारतूस बरामद
बाड़मेर शहर में कई युवा पढ़ाई के बहाने कमरा किराए पर लेकर कई तरह की आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने के साथ ही लगातार पकड़े भी जा रहे हैं। इसको लेकर गत दिनों अफीम दूध, एमडी तस्करी के मामले में 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर मकान मालिक के खिलाफ भी मामला दर्ज किया था।
अब नए साल में पुलिस ने पहल करते हुए कोतवाली, सदर, महिला और रीको थाना क्षेत्र में रहने वाले लोगों का घर-घर जाकर पुलिस वेरिफिकेशन करेगी। इसके लिए डोर टू डोर अभियान की बुधवार को एसपी नरेंद्रसिंह मीना ने शुरूआत की। गत दिनों लूट की बड़ी घटना में भी पकड़े गए आरोपी पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट ही थे और उन्होंने ऐश-मौज के लिए लूट को अंजाम दिया था। ऐसे में युवाओं को नशे की लत से दूर करने और आमजन में जागरूकता के साथ ही युवाओं की गतिविधियों पर भी पुलिस की नजर रहेगी।
एसपी ने बताया कि बाहरी जिलों और क्षेत्रों से लोग शहर में आकर मकान किराए पर लेते हैं। इसमें कई लोगों द्वारा पिछले एक साल में कई आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दिया। किराएदारों के पुलिस वेरिफिकेशन के संबंध में कई बार शहरवासियों से अपील की है, लेकिन मकान मालिकों द्वारा किराएदारों का वेरिफिकेशन नहीं करवाया जा रहा।
पुलिस ने मकान मालिकों को निर्देश दिए कि किराएदारों का पुलिस वेरिफिकेशन नहीं किए जाने पर और किराएदार द्वारा किसी आपराधिक घटना में लिप्त पाए जाने पर मकान मालिक भी उतना ही दोषी है। नए साल से डोर-टू-डोर सर्वे अभियान की शुरुआत की गई है। 14 मार्च 2024 को 9 युवकों को 3 पिस्टल व 40 ग्राम एमडी के साथ गिरफ्तार किया था।
इस घटना में हथियार तस्करी के मास्टर माइंड को भी गिरफ्तार किया तथा दो नाबालिग भी थे। ये युवक पढ़ाई के लिए शहर में कमरा किराए पर लेकर रहते थे। लेकिन मौज मस्ती के लिए अपराध का रास्ता अपनाया। 20 जनवरी 2024 को बाइक पर घूम रहे तीन युवकों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 6 पिस्टल और 12 कारतूस बरामद किए गए। इन तीन आरोपियों में एक आरोपी हिस्ट्रीशीटर था।
पुलिस ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर के साथ पकड़े गए अन्य दो युवक बाड़मेर में किराए के कमरे में रहते थे। 23 नवंबर 2024 को पुलिस ने 2 करोड़ रुपए की एमडी और अफीम के दूध के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था। उनके पास से पुलिस को बाइक और गाड़ियों की 11 नंबर प्लेट भी मिली। शास्त्रीनगर में ये बदमाश पढ़ाई करने का कहकर किराए पर रह रहे थे।