Invalid slider ID or alias.

भीलवाड़ा-श्री पार्श्वनाथ सेवा संस्थान ने गोपालपुरा विद्यालय मे 46 बच्चों को किए स्वेटर वितरित।

 

वीरधरा न्यूज़।भीलवाड़ा@ श्री पंकज पोरवाल।

भीलवाडा। श्री पार्श्वनाथ सेवा संस्थान ने हैप्पी विंटर अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्र के 46 जरूरतमंद बच्चों को ठंड से बचाने के लिए राजकीय प्राथमिक विद्यालय गोपालपुरा, मांडलगढ़ में स्वेटर वितरित किए। इस पहल का उद्देश्य बच्चों को सर्दी के प्रकोप से सुरक्षित रखना और उनकी शिक्षा में आने वाली बाधाओं को कम करना है। कार्यक्रम में संस्थान के सदस्य कमलेश कुमार अजमेरा (महुवा), प्रधानाध्यापक रतनलाल खटीक, संस्थान प्रधान (जीपीएस गोपालपुरा) दयाराम मीणा, शिक्षिका अल्का जैन, और रामराज प्रजापत ने बच्चों को स्वेटर वितरित किए। इस अवसर पर संस्थान के सचिव महावीर जैन ने सभी दानदाताओं और कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग देने वाले व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने समाज के नागरिकों से अपील की कि वे ऐसे मानवीय कार्यों में भाग लेकर जरूरतमंदों की सहायता करें और समाज में सकारात्मक बदलाव लाएं। कार्यक्रम की सफलता में विद्यालय के शिक्षकगण, समाजसेवकों, और संस्थान के सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा। स्थानीय समुदाय ने इस नेक पहल की भूरी-भूरी प्रशंसा की और इसे बच्चों के लिए प्रेरणादायक कदम बताया।

Don`t copy text!