भंडारिया में दो टैंकरों में भरा 60 हजार लीटर ओर 1 पिकअप में 790 लीटर स्प्रिट केमिकल व उपकरण जप्त कर ,4 आरोपी गिरफ्तार।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
जिला विशेष टीम ओर थानाधिकारी थाना सदर चित्तौड़गढ़ के नेतृत्व में कालू सिंह एएसआई मय टीम के भंडारिया चौराहे के पास कोटा- उदयपुर हाई वेवे पर सावलिया ढाबे पर पहुंचे, जहा पर होटल के पीछे जाकर चैक किया तो वहां पर दो टैंकरों से नली लगाकर पिकअप में रखे प्लास्टिक के ड्रमो में स्प्रीट कैमिकल निकाला जा रहा था ,वहाँ पर कार्य करने वाले लोग पुलिस जाप्ता को देखकर भागने लगे जिनको घेरा देकर चार जनों को पकड़ा व दो जने अधेरा का फायदा उठाकर भाग गए। जिसपर उक्त ड्रमो को चैक किया तो चार प्लास्टिक के ड्रमों में 790 लीटर स्प्रिट केमिकल ऊक्त दो टैंकरों से निकाला हुआ मिला और एक ड्रम और दो प्लास्टिक की कैन खाली मिले तथा बिल बिल्टी के अनुसार दोनो टैंकरो में 30 -30 हजार लीटर कुल 60 हजार लीटर के लगभग स्प्रीट भरा होना पाया गया जिस पर मोके पर मिले ऊक्त स्प्रीट भरे दोनो टैंकर , पिकअप ,790 लीटर स्प्रीट भरे तीन ड्रम , स्प्रिट चोरी करने के उपकरण जप्त किए, उक्त होटल मालिक, टैंकर और पिकअप चालक को चोरी छुपे स्प्रिट निकालने ओर स्प्रिट को अपने कब्जे में रखने के बारे में अनुज्ञा पत्र के बारे में पूछा तो नहीं होना बताया जिनको डिटेन कर नाम पता पूछा तो स्प्रीट भरे दोनो टैंकरों के चालको ने अपना नाम विजय कुमार पिता जगदीश प्रजापति सरबजीत सिंह पिता गुरदीप सिंह जट सिंख, शंकर लाल पिता उदयलाल डांगी तथा होटल मालिक ने अपना नाम राधेश्याम पिता रामचंद्र वेष्नव निवासी सहनवा थाना सदर चित्तौड़गढ़ होना बताया। जिस पर उक्त टैंकरों के चालकों से पूछताछ की तो उन्होंने ऊक्त स्प्रीट कैमिकल हमीरा,कपुरतला, पंजाब से भरकर विलुपुरम ,तमिलनाडु में शराब फैक्ट्री में शराब बनाने के ले जाना बताया। ऊक्त टैंकर चालको ने पूछताछ पर बताया कि उनकी मुलाकात पूर्व परिचित नरेंद्र कीर के साथी डबोक के आसपास रहने वाले एक स्विफ्ट कार वाले से हुई ओर उसने टैंकरों से स्प्रिट चोरी कर बेचने पर एक ड्रम स्प्रिट के 18 से 20 हजार रूपए में अपने टैंकरों से निकाल कर देना बताया। होटल मालिक राधेश्याम वैष्णव को टैंकर चालको से मिलीभगत कर स्प्रिट निकालने के बारे में पूछा तो उसने बताया कि ऊक्त स्प्रिट टैंकरों के ड्राइवरों से मिलीभगत कर सस्ते दामों 18 से 20 हजार रूपए में टैंकरों से चोरी छुपे निकाल कर एक ड्रम 60 से 65 हजार में अवैध शराब बनाने वालों को बेचना बताया तथा टैंकर चालको द्वारा चोरी कर निकाले गए स्प्रीट के बजन को पूरा करने के लिए टैंकरो में आर ओ का सुद्ध पानी मिलाकर बजन को पूरा करना बताया।
बाद कार्यवाही उक्त दोनो टैंकर चालक, पिकअप चालक और होटल मालिक को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार सुदा चारो आरोपियों के विरुद्ध थाना सदर चित्तौरगढ़ पर आबकारी अधिनियम में प्रकरण दर्ज कर नियमानुसार कारवाही की जा रहीहै।