वीरधरा न्यूज़।आकोला@ श्री शेख सिराजुद्दीन।
आकोला। मेवाड़ के शंखेश्वर श्री करेड़ा पार्श्वनाथ जैन तीर्थ का जन्म कल्याणक महोत्सव मेला 25 दिसम्बर को मनाया जायेगा। पार्श्वनाथ जन्म कल्याणक त्रिदिवसीय महोत्सव की शुभ निश्रा मेवाड़ देशोद्वारक आचार्य श्री जीतेन्द्र सूरीश्वर जी म.सा.के शिष्य आचार्यश्री निपुण रत्न सूरीश्वरजी म.सा आदि ठाना 6 व साध्वीजी आदि ठाना 6 की शुभ निश्रा में आयोजन किया जारहा है, आज प्रथम दिवस सुबह पार्श्वनाथ भगवान का 500 कल्याणक उत्सव के रूप मे सकर्त्सव महा अभिषेक संगीतकार करण शाह सूरत ने स्तवनो से अभिषेक करवाया और सुबह प्रवचन मे गुरुदेव ने त्रिदिवसीय महोत्सव के शुरुआत में अठम तप आराधको को प्रत्याखन दिलाकर अठम तप की आराधना शुरू करवाई अठम तप 24 दिस.से 26 दिस. तक तीन दिन के तेले होंगे। कल यानी पोष दशम पार्श्वनाथ जन्मकल्याणक के दिन सुबह स्नात्र महा पूजा और भव्य वरघोड़ा निकाला जायेगा, जो मन्दिर से बस स्टेण्ड होते हुए आजाद चौक चारभुजा मन्दिर से वापस बस स्टेण्ड जैन मंदिर से तालाब डाक बंगले के यहां आरती मंगल दीपक होगा। मान्यता है की सूर्य की प्रथम किरण सीधी पार्श्वनाथ दादा पर गिरती है।