Invalid slider ID or alias.

भदेसर-आसावरा माता अहिंसा प्रचार समिति के चुनाव संपन्न।

 

वीरधरा न्यूज़।भदेसर@ श्री शैलेन्द्र जैन।

भदेसर।परमार्थ सेवा को समर्पित आसावरा माता अहिंसा प्रचार समिति के चुनाव चुनाव अधिकारी न्यायाधीश प्रकाश चंद्र पगारिया के निर्देशन में संपन्न हुए जिसमें विभिन्न पदों के लिए सर्व समिति से कार्यकारिणी का चुनाव किया गया।
चुनाव अधिकारी प्रकाश चंद्र पगारिया ने बताया कि आगामी 3 वर्ष के लिए नवीन कार्यकारिणी गठन को लेकर आसावरा माता अहिंसा प्रचार समिति के सदस्यों की बैठक समारोह के रूप में धर्मशाला में आयोजित की गई समारोह के अध्यक्ष आसावरा माता निवासी मिट्ठू लाल कछारा थे। मुख्य अतिथि सूरत निवासी शांतिलाल सोलंकी सम्मानित अतिथि के रूप में आसावरा माता निवासी बाबूलाल गेलडा संपत लाल गेलड़ा सुरपुर निवासी बसंती लाल जैन भीलवाड़ा निवासी अनिल कुमार खटोड़ भीलवाड़ा निवासी प्रमोद कुमार सिंघवी चित्तौड़गढ़ निवासी किरण कुमार डागी कांकरोली निवासी अनिल कुमार बडाला डूंगला निवासी शेषमल दाणी भीलवाड़ा निवासी आनंद कुमार चपलोत फतेहनगर निवासी आशीष कुमार पीपाड़ा फतेहनगर निवासी मनोज कुमार कोठारी भादसोड़ा निवासी सुरेश कुमार चंडालिया भादसोड़ा निवासी अनिल कुमार चंडालिया सांगरिया निवासी लादू लाल पामेचा थे। चुनाव कार्यक्रम से पूर्व बैठक बुलाई गई जिसमें पिछले तीन वर्षों का आय और व्यव का लेखा-जोखा सदस्यों के सामने प्रस्तुत किया गया तत्पश्चाप आगामी 3 वर्ष के लिए कार्यकारिणी गठन को लेकर चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ हुई इस चुनाव प्रक्रिया में अध्यक्ष उपाध्यक्ष सह मंत्री कोषाध्यक्ष महामंत्री मंत्री आदि का चयन करना था विभिन्न पदों पर एक से अधिक दावेदारों के द्वारा अपनी दावेदारी रखी गई जिस पर दावेदारों के मध्य सर्व सहमति बनाने को लेकर प्रयास किए गए एवं विभिन्न पदों के लिए आए दावेदारों के मध्य चर्चा की गई चर्चा के पश्चात समस्त पदों के लिए निर्विरोध चयन किया गया। चयन के पश्चात नवीन कार्यकारिणी को चुनाव अधिकारी प्रकाश चंद्र पगारीया के द्वारा शपथ दिलाई गई।
वहीं पूर्व कार्यकारिणी को सम्मान सहित विदाई दी गई
कार्यकारिणी के चयन को लेकर बैठक आयोजित की गई इस बैठक में आमंत्रित अतिथियों का स्वागत सदस्यों के द्वारा किया गया।
निवर्तमान अध्यक्ष ओम प्रकाश लोधा ने अपने द्वारा विगत 3 वर्षों में कराए गए कार्यों के बारे में बताया साथ ही कहा कि इन तीन वर्षों में अहिंसा प्रचार समिति के समस्त सदस्यों का बहुत ही योगदान रहा एवं उनके कार्यकाल में सभी सदस्यों ने कंधे से कंधा मिलाकर संबल प्रदान किया उन्होंने कहा कि उनके द्वारा या कार्यकारिणी के किसी भी सदस्य के द्वारा इन तीन वर्षों में कभी किसी कारणवश किसी का दिल दुखाया हो तो समस्त कार्यकारिणी की ओर से उन्होंने क्षमा याचना की।
चुनाव की इस प्रक्रिया में भदेसर निवासी कैलाश चंद्र बोहरा एवं अमरचंद मेहता सहायक चुनाव अधिकारी के रूप में उपस्थित रहे एवं उन्होंने चुनाव प्रक्रिया में सहयोग किया।
नवीन कार्यकारिणी का गठन इस प्रकार रहा
अध्यक्ष दिलीप लोढ़ा नाथद्वारा मंत्री मोहनलाल नवलखा आसावरा माता
महामंत्री पूरणमल लोढ़ा आसावरा माता
कोषाध्यक्ष प्रकाश चंद्र भंसाली आसावरा माता
उपाध्यक्ष भानु कुमार सोनी निकुंभ, कालू लाल जामड सिंहपुर प्रकाश चंद्र राका नवानिया कमलेश कुमार सियाल मावली, सह मंत्री सुनील काठेड, भगवती लाल बोहरा, बाबूलाल गेलड़ा, महेश बाफना नवनिर्वाचित अध्यक्ष दिलीप लोढ़ा के द्वारा अपने उद्बोधन में उपस्थित सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षाविद हीरालाल नवलखा के द्वारा किया गया वहीं संस्था के कोषाध्यक्ष प्रकाश चंद्र भंसाली के द्वारा आभार व्यक्त किया गया। समझ में संस्था के सदस्यों के द्वारा अपने-अपने विचार व्यक्त किए गए वहीं अतिथियों के द्वारा सदस्यों का सम्मान किया गया धर्मशाला के व्यवस्थापक शांतिलाल छाजेड़ सहायक व्यवस्थापक अशोक कुमार बाबेल एवं धर्मशाला में कार्य करने वाले समस्त कर्मचारियों का भी सम्मान किया गया।

Don`t copy text!