Invalid slider ID or alias.

बेगूं-किसान संघ ने सौंपा ज्ञापन मूंगफली की खरीद के लिए समर्थन मूल्य पर पंजीकरण पुनः शुरू करे सरकार।

 

वीरधरा न्यूज। बेगूं। श्री महेन्द्र धाकड़।

बेगूं । भारतीय किसान संघ ने मूंगफली को समर्थन मूल्य पर खरीद हेतु पंजीकरण चालू करवाने के लिए सोमवार को उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि क्षेत्र के किसानों को इस बार मूंगफली को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर बेचने में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। राजफैड द्वारा मूंगफली खरीद के लिए ऑनलाइन पंजीकरण केवल 18 और 19 अक्टूबर को किया गया, जिससे हजारों किसान इस प्रक्रिया से वंचित रह गए। सीमित समय और तकनीकी समस्याओं के चलते मात्र 1881 किसानों का ही पंजीकरण हो पाया, गत वर्ष लगभग 4 हजार किसानो द्वारा पंजीयन कराया गया था, जो इस वर्ष हुए पंजीकरण के दुगुने से भी अधिक थे। किसानों ने बताया कि डिजिटल पंजीकरण के लिए पर्याप्त समय नहीं दिया गया और कई जगह इंटरनेट कनेक्टिविटी की समस्या ने भी उनकी परेशानी को बढ़ा दिया। भारतीय किसान संघ ने किसानों के समर्थन में राज्य सरकार से अपील की है कि राजफैड की वेबसाइट को पुनः चालू कर पंजीकरण प्रक्रिया को विस्तारित किया जाए। समर्थन मूल्य पर खरीद करवाने के लिए खसरा गिरदावरी के आधार पर मूंगफली को ऑनलाइन करवाया जाए ताकि क्षेत्र के हजारों किसानों को इसका लाभ मिल सके।

Don`t copy text!