Invalid slider ID or alias.

सवाईमाधोपुर-मिशन निडर, सुरक्षित बचपन उज्जवल भविष्य संवाद पल का किया विमोचन।

 

वीरधरा न्यूज़।बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।

सवाई माधोपुर। जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग सवाई माधोपुर के संयुक्त तत्वावधान में भविष्य की उड़ान 2.0, मिशन निडर, सुरक्षित बचपन उज्ज्वल भविष्य एवं मिशन संवाद पल का विमोचन जिला कलक्टर अभिव्यक्ति से आत्म विश्वास तक नवाचारी पहल कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन जिला कलक्टर शुभम चौधरी, पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता, सेवानिवृत आईएएस पूर्व जिला कलक्टर के.सी. वर्मा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा शर्मा, अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा दिनेश कुमार गुप्ता तथा समस्त विभागों के जिला अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया।
एडीपीसी दिनेश कुमार गुप्ता ने बताया कि भविष्य की उड़ान 2.0 नवाचारी पहल के तहत प्रतियोगी परीक्षा में भाग लेने वाले प्रतियोगियों के आत्मविश्वास को बढ़ाने और उनकी क्षमता को सुधारने के लिए उनके परीक्षा में प्रश्नों को हल करने के कौशल को विकसित करने हेतु मॉक टेस्ट का आयोजन किया जाएगा तथा सरकारी विद्यालयों के बुनियादी ढांचे के उन्नयन के लिए क्राउड फंडिंग के माध्यम से नए निर्माण कार्य करवाए जाएंगे, पूर्व प्राथमिक शिक्षा के बच्चों के लिए राजकीय विद्यालय में समन्वित आंगनबाड़ियों को उन्नत एवं आकर्षक बनाकर उनमें खिलौना बैंक प्रारंभ किया जाएगा। जिले के विद्यार्थियों को उचित कैरियर मार्गदर्शन प्रदान करने तथा बोर्ड परीक्षा परिणाम में गुणात्मक एवं संख्यात्मक सुधार करने हेतु करियर काउंसलिंग सेमिनार का आयोजन किया जाएगा।
मिशन निडर-सुरक्षित बचपन, उज्ज्वल भविष्य नवाचारी पहल के तहत जिले की सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 6 से 12 की बालिकाओं में सुरक्षा एवं सुरक्षा की भावना का विकास बालिकाओं को अधिकारों एवं कानूनी नियमों की जानकारी से अवगत करवाने का कार्य किया जाएगा।
कार्यक्रम के जिला सह प्रभारी चंद्र शेखर जैमिनी ने बताया कि पहल के सफल संचालन हेतु तीन स्तर पर कार्य किया जाना प्रस्तावित है। पुलिस थाना विजिट, राजकीय विद्यालयों में दिन रात कक्षा 9 से 12 की बालिकाओं का नजदीकी पुलिस थाना में विकसित करवाकर विधिक नियमों की जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी।

Don`t copy text!