वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ पंडित श्री मुकेश कुमार।
चित्तौड़गढ़। प्रशासन गांवों के ओर अभियान के अंतर्गत 19 से 24 दिसंबर तक सुशासन सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में विकास अधिकारी पंचायत समिति निम्बाहेड़ा लक्ष्मण लाल खटीक ने बताया की प्रशासन गांवो की और शिविर का आगाज दिनांक 19 दिसंबर को प्रातः 10 बजे पंचायत समिति परिसर में शुरू होगा।
ब। शिविर में विभिन्न विभागों से सम्बन्धित आमजन के परिवादों का मोके पर ही निस्तारण किया जावेगा एवं राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणो एंव जनसुनवाई के लम्बित प्रकरणों का निस्तारण किया जायेगा। साथ ही पालनहार पेंशन, पट्ट, शौचालय के आवेदन राशन कार्ड आधार कार्ड, जन आधार कार्ड जन्म मृत्यु से सम्बिधित परिवादो का निस्तारण किया जायेगा और चिकित्सा विभाग द्वारा विकलांग प्रमाण प्रत्र बनाने सम्बिधित कार्यवाही की जावेगी और राजस्व विभाग द्वारा नांमान्तरण और विधुत विभाग द्वारा बिजली से सम्बिधित समस्याओं का समाधान मौके पर ही कीया जावेगा।
विकास अधिकारी लक्ष्मण लाल खटीक ने सभी ग्राम पंचायतों के ग्राम विकास अधिकरीयों को पाबन्ध किया की ग्रामीण क्षेत्र में कार्यकम का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करा आम जन को शिविर में भाग लेकर अपनी अपनी समस्या का समाधान हेतु सुचित करायें।
शिविर में ब्लॉक स्तरीय समस्त विभागों के अधिकारी भाग लेगे तथा आम जन की विभागीय परिवेदनाओं की समीक्षा उमरान्त मौके पर ही निस्तारण करेगे सभी आम जन से अनुरोध है कि शिविर में आपकी किसी भी विभाग की व्यक्तिगत परिवेदनाओं का पजियन करा राहत प्राप्त करें।