वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ पंडित श्री मुकेश कुमार।
चित्तौड़गढ़। अटल भूजल योजनान्तर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन बुधवार को ऋतुराज वाटिका चित्तौडग़ढ़ में किया गया। कार्यशाला में अटल भूजल योजना के सहभागी विभागों के अधिकारीगण, पंचायत समिति चित्तौडग़ढ़ के ग्राम विकास अधिकारियो, प्रगतिशील किसानो एवं योजनान्तर्गत लाभान्वित किसानो ने भाग लिया। अटल भूजल योजना के नोडल अधिकारी डॉ शुभेन्द्र पाल सिंह ने योजना के लक्ष्यों एवं उदेश्यो के बारे में प्रतिभागियों को अवगत करवाते हुए जन सहभागिता से भूजल के प्रबंधन पर जोर दिया साथ ही ग्राम पंचायत स्तर पर बनाये गए जल सुरक्षा प्लान के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। कार्यशाला में सहायक नोडल अधिकारी कुणाल लिग्री द्वारा योजना की विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। भूजल विभाग द्वारा करवाए जा रहे प्रोत्साहन राशि के कार्यो के बारे में वरिष्ठ भूजल वैज्ञानिक डॉ एमएस राणावत ने विस्तृत जानकारी प्रदान की। कार्यशाला में भूजल विभाग के अधीक्षण अभियंता सुमंत शर्मा द्वारा कृषि कार्यो में नवाचारों को अपनाने पर जोर दिया गया।
कार्यशाला में दिलीप कुमार सहायक अभियंता, हरिशंकर शर्मा आई.ई.सी. एक्सपर्ट, दीपेश मोहन शर्मा कृषि विशेषज्ञ, हिम्मत लाल चौधरी वरिष्ठ सहायक, सुनील कुमार, प्रमोद उपाध्याय, राधेश्याम गुर्जर उपस्थित रहे।