Invalid slider ID or alias.

आकोला-गिलुण्ड गांव के लापता हुए बालक का अभीतक नहीं लगा पता।

 

वीरधरा न्यूज़।आकोला@ श्री शेख सिराजुद्दीन।

आकोला। क्षेत्र के ताणा पंचायत के गिलूंड गांव का 9 वीं कक्षा का एक बालक 14 दिसम्बर से लापता है।
जानकारी के अनुसार गिलूण्ड निवासी 13 वर्षीय बालक नानुराम उर्फ रमेश पुत्र शंभूलाल कुमावत 14 दिसम्बर को विद्यालय से लौटने के बाद करीब 4 बजे घर से कहीं चला गया, जिसका अभी तक भी कोई पता नहीं चला। परिजनों ने मंगलवार को गुमशुदगी दर्ज कराई है।

Don`t copy text!