वीरधरा न्यूज़।आकोला@ श्री शेख सिराजुद्दीन।
आकोला। क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चोरवड़ी में प्रतिभावान छात्रों को राज्य सरकार की ओर से प्राप्त टेबलेट का वितरण किया गया।
इसमें सपना मेनारिया को कक्षा 10 में 92% एवं आदित्य मेनारिया को 90% अंक प्राप्त करने पर राज्य स्तरीय मेरिट में स्थान मिला। इसी के तहत दोनों प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित कर टेबलेट वितरित किए गए।
इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य कन्हैया लाल मेनारिया, शंकर लाल तेली, नाथूराम, दिलीप कुमार, हेमराज, कैलाश लाल, भागचंद, पूजा छिपा, उमाशंकर, राहुल मीणा, सुरेश कुमार, महेंद्र पटवा, भगवान सिंह, मान प्रकाश, खूबी लाल, योगेश आदि उपस्थित रहे।