Invalid slider ID or alias.

आकोला-बच्चो को ऊनी कंबल और स्वेटर वितरण।

 

वीरधरा न्यूज़।आकोला@ श्री शेख सिराजुद्दीन।

आकोला। राज पेंशनर समाज उपशाखा भूपालसागर के द्वारा” पेंशनर डे” का भव्य आयोजन नव पेंशनर सुरेश चंद्र योगी सेवा निवृत सीबीइओ के भवन बुल में किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उपशाखा अध्यक्ष मदन लाल विजयवर्गीय द्वारा की गई। मुख्य अतिथि वयोवृद्ध पेंशनर रामचंद्र विजयवर्गीय बबराना, विशिष्ठ अतिथि सोहन लाल गुर्जर सरपंच बुल, डॉ ओमप्रकाश शर्मा, हीरालाल विजयवर्गीय, देव नारायण छीपा, शांति लाल जागेटिया, कालु राम मेनारिया, सत्येंद्र गौड, मंत्री किशन लाल छीपा, कोषाध्यक्ष भगवती लाल सेन, प्रधानाचार्य धीरज गुजर सहित सभी पेंशनर बंधुओ, शिक्षकों एवं पात्र ग्रामवासियों का प्रायोजक सुरेश चंद्र योगी द्वारा उपरणा द्वारा स्वागत किया गया। अध्यक्ष मदन लाल विजयवर्गीय ने बताया कि सभी पेंशनर अपने पीपीओ में आयु निर्धारण एवं आधार कार्ड, पेन कार्ड एवं पीपीओ में नाम, आयु में समानता सुनिश्चित करें। डॉ ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि किसी पेंशनर के विधवा, तलाकशुदा पुत्री, विमंदित पुत्र या पुत्री हो तो वे भी पेंशन पाने अधिकारी हैं अतः पीपीओ में उनके नाम दर्ज करावे। कालु राम मेनारिया ने कहा कि 23 दिसम्बर को चित्तौड़ जिला स्तरीय अधिवेशन में अधिकतम पेंशनर भाग लेवे। सत्येन्द्र गौड, हीरालाल एवं शांति लाल जागेटिया ने संगठन की महता पर प्रकाश डाला। इस भव्य आयोजन में पेंशनर समाज के द्वारा 120 पात्र महिला एवं पुरुषों को सर्दी से बचाव के लिए कंबल वितरित किए गए। तथा बुल ग्राम पंचायत के ग्राम बुल, हड़मतिया, टांडा, बालद खेड़ली विद्यालय के विद्यार्थियों को 120 स्वेटर वितरित किए गए। आकोला गौशाला में 16500 भूपालसागर गौ शाला में 16500 तथा चाकुड़ी गौशाला में 5100 रु गौसेवा हेतु प्रदान किए जाने का निर्णय लिया। मनोहर लाल सोनी चित्तौड़ ने अपनी पत्नी स्व गीता देवी की धार्मिक इच्छानुरूप गौसेवार्थ 3000 रु प्रदान किए।
इस अवसर पर सुरेश चंद्र योगी, पुष्पा योगी पूर्व सरपंच एवं पुत्र आदित्य का पेंशनर समाज द्वारा उपरणा ओढ़ाकर हार्दिक अभिनंदन किया गया। मंत्री किशन लाल छीपा आकोला ने आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन अब्दुल हमीद जाशमा ने किया। सभा की समाप्ति पर शाखा के पूर्व अध्यक्ष, संरक्षक, एवं भामाशाह सोहनलाल पोखरना आकोला को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

Don`t copy text!