Invalid slider ID or alias.

सिरोही-रेलवे सेवा निवृत कर्मचारियों का वार्षिक अधिवेशन समपन्न।

 

वीरधरा न्यूज।आबुरोड़@ श्री महावीर चन्द्र

आबूरोड। इंसान अपना पूरा जीवन सरकारी नौकरी मे दे देता है, ओर सेवा निवृत के बाद ही वह अपने परिवार पर ध्यान दे पाता है। इंसान दिल से बूढा नही होना चाहिये फिर वो किसी भी कठिनाई व चुनोतियो को आसानी से पार कर लेता है। रेलवे सीनियर इन्स्टयूट मे रेलवे सेवा निवृत कर्मचारीयो के वार्षिक अधिवेशसन को सम्बोधित करते हुये विशिष्ट अतिथि अग्रवाल समाज के अध्यक्ष नेमीचंद अग्रवाल ने कहे। खेल प्रतियोगिता के साथ सांस्कूतिक कार्यक्रमो मे अपनी ऊर्जा का प्रदर्शन किया।
रेलवे सेवा निवृत कर्मचारीयो का वार्षिक अधिवेशन रविवार को रेलवे सीनियर इन्स्टयूट में भानसिंह चौहान कि अध्यक्षता मे आयोजित हुआ। अधिवेशन का शुभारंभ मुख्य अतिथि समाजसेवी अशोक मालवीय, विशिष्ट अतिथि अग्रवाल समाज के अध्यक्ष नेमीचंद अग्रवाल, समाजसेवी महेन्द्र मरडिया व एसबीआई के मुख्य प्रबंधक अंकुर वर्मा, पंजाब नेशनल बैक के मुख्य प्रबंधक मीना, रोडवेज सेवानिवृत्त यूनियन सचिव हाजी शफी मोहम्मद ने मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। समारोह के विशिष्ट अतिथि स्टेट बैंक ऑफ इंण्डिया के मुख्य प्रबंधक अंकुर वर्मा व पंजाब नेशनल बैक के मुख्य प्रबंधक मीना ने कहा कि मुझे इस अधिवेशन मे आकर महसुस हुआ कि हमारी इच्छा शक्ति मजबुत हो तो हम किसी भी कठीनाई को आसानी से पार कर सकते है, ऐसे अधिवेशनो व समारोह मे सेवा निवृत कर्मचारी एक दूसरे से मिलकर अपने दुख सुख कि बाते करता है जिससे उसका मन हलका तो होता है साथ मै उसको कई प्रकार के सुझाव भी मिलते है। मुख्य अतिथि समाजसेवी अशोक मालवीय ने अपने विचार व्यक्त करते हुये कहा कि आप सब को इस उम्र मे इतना ऊर्जावान देखकर मुझे अपने दादाजी, नानाजी की याद आ गई, अभी जो वक्त चल रहा है उसमे थोडा सा काम करने के बाद थकान महसूस होती है, लेकिन आप सब की एकता आज के युवा के लिये संदेश है। समारोह में सचिव भैरू सिंह गुर्जर ने पूरे वर्ष का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि संघ द्वारा सेवानिवृत्त कर्मचारियो के कौन कौन से कार्य करवाकर राहत प्रदान कि है। साथ ही आने वाले वर्ष की कार्य योजनाओ के बारे मे अवगत करवाया। कार्यक्रम के शुरूआत मे सांस्कूतिक कार्यक्रम मे पुराने गीतो, चु्रटकलो व शायरी से सभी का मनोरंजन किया। समारोह मे सैकडो कि संख्या मे रेलवे सेवानिवृत्त कर्मचारियो व उनके परिजनो ने भाग लेकर सफल बनाया। संस्था द्वारा 75 वर्ष पूरा करने वाले सेवा निवृत कर्मचारीयो को शॉल व माला पहनाकर उनका सम्मान किया गया।
कार्यक्रम कि व्यवस्था अध्यक्ष भानसिंह चौहान, सचिव भेरूसिंह गुर्जर, घेवरचंद शर्मा, कीमतराम चौहान, लक्ष्मण परिहार, ओमप्रकाश शर्मा, तुलसीराम शर्मा, बंशीलाल शर्मा, अशोक शर्मा सहितसेवा निवृत्त रेल कर्मचारियो ने संभाली।

खेलकूद प्रतियोगिता मे लिया भाग

संस्था द्वारा सेवा निवृत कर्मचारीयो के लिये खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, प्रतियोगिता मे रिंग थ्रो निसार मोहम्मदप्रथम, महैन्द्र शर्मा द्वितीय, बंशीलाल तृतीय, कार्डगेम में दुलीचंद प्रथम, राधेश्याम शर्मा द्वितीय, निसार मोहम्मद तृतीय, चेयर रेस में जगदीश सिंदल प्रथम, अमृत आर्य द्वितीय, रामेश्वर लाल तृतीय स्थान पर रहे सभी विजेताओ को अतिथियो द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए।

Don`t copy text!