Invalid slider ID or alias.

जयपुर: कांग्रेस ने समाधान की बजाए विवाद को बढ़ावा दिया, अब मरुप्रदेश जल प्रदेश बन रहा है: पीएम मोदी।

 

वीरधरा न्यूज़।जयपुर@ श्री अक्षय लालवानी।

जयपुर। राजस्थान की महत्वाकांक्षी योजना ‘पार्वती-कालीसिंध-चंबल ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट’ (PKC-ERCP) के पहले चरण का शिलान्यास मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया. भजनलाल सरकार की पहली वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश और राजस्थान के मुख्यमंत्री की मौजूदगी में इस महत्वाकांक्षी परियोजना के पहले चरण का शिलान्यास किया. इस अवसर पर पीएम मोदी ने प्रदेशवासियों को कई अन्य योजनाओं की सौगातें भी दी।


वहीं इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार समाधान पर काम करती है, जबकि कांग्रेस ने हमेशा जल विवाद को बढ़ावा दिया. उन्होंने कहा कि इसी कारण ERCP जैसी महत्वाकांक्षी योजना को कांग्रेस ने सुलझाने की बजाय विवादित बना दिया. मोदी ने कहा- राजस्थान अब मरुप्रदेश से जलप्रदेश की दिशा में आगे बढ़ रहा है।

गोविंद देवजी को प्रणाम और भाषण की शुरुआत’:

पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत गोविंद देवजी को प्रणाम करते हुए की. उन्होंने कहा- गोविंद की नगरी में म्हारो घणो-घणो प्रणाम. प्रदेश की जनता को ‘राम राम सा’. मोदी ने भजनलाल सरकार को एक साल पूरा होने पर बधाई दी और कहा कि यह वर्ष राजस्थान की नई गति का आधार बनेगा. उन्होंने कहा कि यह उत्सव केवल एक वर्षगांठ का नहीं, बल्कि एक फैलते हुए प्रकाश का है, जो प्रदेश को निरंतर प्रगति की ओर ले जाएगा. पीएम ने कहा कि राजस्थान के लिए यह जल परियोजना स्थायी समाधान की दिशा में एक बड़ा कदम है. इस योजना से निवेश, रोजगार, पर्यटन और किसानों को सीधा लाभ मिलेगा।

कांग्रेस पर तीखे आरोप:

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा- कांग्रेस सरकार ने जल विवाद को बढ़ावा दिया. पेपर लीक, भर्तियों में घोटाले और भ्रष्टाचार का वातावरण बनाया, लेकिन भाजपा सरकार ने पेपर लीक माफिया पर शिकंजा कसा और पारदर्शिता के साथ भर्ती परीक्षा कराई। पेट्रोल-डीजल में राहत दी, किसान पीएम संम्मान निधि योजना में इजाफा पर किसानों को मदद पहुंचाने का काम किया. पीएम ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने काम के नए आयाम स्थापित किए हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने दशकों में जो नहीं किया, वह भाजपा ने 10 वर्षों में करके दिखाया. उन्होंने राजस्थान की पानी की समस्या का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा जहां पानी की कमी है, वहां पानी पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।

भैरोंसिंह शेखावत और जसवंत सिंह को किया याद:

पीएम ने कहा- पानी मेरे लिए पारस है, मैं पानी के महत्व को समझता हूं, इस लिए आरोपों को झेला, लेकिन पीछे नही हटा. गुजरात और राजस्थान को एक साथ पानी दिया. नर्मदा इसका बड़ा उदाहरण है. पीएम ने पूर्व मुख्यमंत्री भैरोंसिंह शेखावत और वित्त मंत्री जसवंत सिंह को याद करते हुए कहा- जब मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था, तो भैरोंसिंह शेखावत और जसवंत सिंह ने मुझसे मुलाकात की. उस समय उनकी आंखों में भावुकता थी. इससे समझ आया कि पानी का महत्व क्या है।

Don`t copy text!