वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ पंडित श्री मुकेश कुमार।
चित्तौड़गढ़। अटल भू जल योजना के अन्तर्गत चित्तौड़गढ़ पंचायत समिति की बिजयपुर, बस्सी, पांडोली एंव तुम्बडिया ग्राम पंचायतों में कठपुतली कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कठपुतली कार्यकम के जरिए जन सहभागिता से भू जल प्रबंधन एवं भू जल संरक्षण करने कि जानकारी दी गई। कठपुतली कार्यक्रम में आए हुए कलाकारो ने सभी ग्रामीणो का मंनोरजन करते हुए जल संरक्षण करने के लिए जागरूक किया। कठपुतली कार्यकम खेल-खेल में जल संरक्षण करने के बारे में जानकारी दी पानी का महत्व समझाते हुए जल संरक्षण करने पर जोर दिया पानी को संचित करने के उपाय बताएं।
ग्रामीण जनो ने जल संरक्षण का संकल्प लिया। कठपुतली कार्यकम में डी.पी.एम.यु. के आईईसी विषज्ञ हरिशंकर शर्मा द्वारा ग्रामीण जनो को अटल भू जल योजना के लक्ष्यों व उद्देश्यों की जानकारी प्रदान की गई। कृषि एवं घरेलु कार्यो में जल बचत करने के विभिन्न पहलुओं के बारे में चर्चा की गई। कार्यक्रम में डी.पी.एम.यु. अटल भू जल योजना से, राधेश्याम गुर्जर आदि उपस्थित रहे।